×

Varanasi News: प्रधानमंत्री के स्वचछ तीर्थ अभियान के तहत ग्रामसभा बहादुरपुर मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यम चौबे द्वारा चलाई गई स्वच्छता अभियान

sdfs

Varanasi News: प्रधानमंत्री के स्वचछ तीर्थ अभियान के तहत ग्रामसभा बहादुरपुर मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यम चौबे द्वारा चलाई गई स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या मंदिर के लोकार्पण के पहले चलाए जा रहे "स्वच्छ तीर्थ" अभियान के तहत रविवार को सुबह ग्रामसभा बहादुरपुर के अंतर्गत विरनाथीपुर मे अड़गड़नाथ बाबा व डीह बाबा मंदिर परिसर मे साफ सफाई किया गया।

स्वच्छता अभियान का शुभ आरंभ भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्यम चौबे ने किया । मंदिर में सफाई के दौरान चोलापुर विकास खंड के वीडियो साहब के निर्देश पे क्षेत्र के सम्मानित सफाई कर्मचारीगण व मन्दिर के मुख्य अर्चक पलक यादव भी मौजूद रहे।

thf

सत्यम चौबे ने कहा की हर मंदिर को स्वच्छ रखना हैं हर एक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है अगर हर व्यक्ति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मंदिर परिसर को स्वच्छ रखेगा तो एक सुंदर वातावरण का माहौल भी बनेगा और वहा लोगो का जुड़ाव भी बढ़ेगा और उन्होंने कहा "स्वच्छ हो रहा हैं तीर्थों का परिवेश, प्रभु श्रीराम आ रहे हैं अपने देश" इस शब्द को संबोधित करते हुए बताया की 500 वर्षो के बाद प्रभु आ रहे हैं तो कल डीह बाबा मंदिर विरनाथीपुर प्रांगण मे दीपोत्सव व पूजन का कार्यक्रम होगा जिसमे ग्रामवासी व क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित है और एक अपील भी हैं की सभी अपने घरों मे अवश्य दीप जलाए और आस पास मंदिरों को साफ करके दीपोत्सव मनाए और खुशियां मनाएं।

Share this story

×