×

Varanasi News: आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन के नेतृत्व में शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चेकिंग व पैदल गश्त की गयी

sdad

Varanasi News: आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन के नेतृत्व में  शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चेकिंग व पैदल गश्त की गयी

आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, यू0पी0 स्थापना दिवस व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के परिपेक्ष्य में  शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चेकिंग व पैदल गश्त की गयी ।

दिनांक- 22.01.2024 को प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, दिनांक 24.01.2024 को अपने समृद्ध प्रदेश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस तथा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 20.01.2024 को  आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी-जोन कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त-एलआईयू, प्रभारी निरीक्षक-आदमपुर, जैतपुरा, चेतगंज, प्रभारी जीआरपी सिटी स्टेशन व अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में बीडीडीएस-टीम, डॉग स्कॉड टीम व एएस चेक टीम के साथ सिटी रेलवे स्टेशन, स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों व कृषक एक्स्प्रेस, पवन एक्सप्रेस आदि की सघन चेकिंग की गई ।

गोलगड्डा से लेकर सिटी स्टेशन तक, रैनवसेरा, ऑटो स्टैण्ड, पेट्रोल पम्प आदि मिश्रित आबादी, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में, तिराहों/चौराहों पर, धार्मिक स्थलों पर के आस-पास आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/वस्तु आदि की सघन चेकिंग तथा पैदल गश्त किया गया । चेकिंग/गश्त के दौरान जनता  से संवाद स्थापित करते हुए "पुलिस मित्र" का संदेश दिया गया तथा आपसी सद्भाव/शांति एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत/जागरुक किया गया है।

 साथ ही पुलिस उपायुक्त  द्वारा अपील/आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये


1.    पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा गस्त के दौरान जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए जनता में मित्र पुलिस का संदेश भी दिया गया । जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाया जा सके तथा आम लोग अपनी जान-माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से सहज रूप से बिना किसी भय अथवा डर के अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को दर्ज करा सकें तथा अपराधियों के बीच भय उत्पन्न हो एवं शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित किया जा सके ।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >


2.    पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा अधीनस्थों को भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्त पर्वों के दृष्टिगत नियमित रूप से चेकिंग व गश्त करते रहें तथा कोई भी संदिग्ध बात प्रकाश में आने पर उच्चाधिकारीगण को अवगत करायें तथा जनता से अपील की गयी की यदि अपने आस-पास संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु दिखायी दे तो नजदीकी पुलिस को सूचित करें या आपतकालीन नम्बर 112 पर सूचित करें ।


3.    पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा सर्व सम्बन्धित से अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं । यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई अवांछनीय कृत्य करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।


4.    पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये । सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ।
 

Share this story

×