×

Varanasi News: मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के तत्वाधान में मां गंगा की रौद्र रूप को शांत करने के लिए एक विशाल पूजा पाठ का आयोजन किया गया

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। मां गंगा निषाद राज सेवा समिति उत्तर प्रदेश वाराणसी के तत्वाधान में मां गंगा की रौद्र रूप को शांत करने के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद घाट पर एक विशाल पूजा पाठ का आयोजन बनारस के सभी माझी समाज व काशी के गंगा प्रेमियों ने सुबह 10:00 बजे पूजा पाठ गंगा जी का किया।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार निषाद गुरु ने मां गंगा की भव्य पूजा पाठ 51 दीप दान माता गंगा जी को नारियल फोड़कर दर्जनों गजरा की माला फूल फल प्रसाद भोग लगाकर विनोद कुमार निषाद गुरु के साथ सभी बनारस के माझी समाज एवं रूरूाशी वासियों ने मां गंगा जी जो रौद्र रूप धारण कर चुकी है उनको मनाने के लिए आज हम सभी काशी के लोग मां गंगा जी को दीपदान भोग प्रसाद लगाकर मना रहे हैं।

कि है मां जगत जननी गंगा जी आपको तो राजा भागीरथ जी ने अपने अथक प्रयास से धरती पर लाया था और जीव जंतु सभी प्राणियों को अपने निर्मल जल से पवित्र अमृत पान कराकर आपने सभी जीवों को प्राणियों की रक्षा की है।

अंत में विश्व को नाथने वाले बाबा विश्वनाथ जी के फोटो पर माला फूल चढ़कर बाबा भोलेनाथ को भी मनाया गया की है बाबा विश्वनाथ जी आप ही अपनी जटा में मां गंगा की धारा प्रवाह को आप ही बंद कर सकते हैं और मां गंगा जी को अब आप ही शांत मुद्रा में कर सकते हैं।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

अब गंगोत्री से गंगासागर के बीच हरिद्वार ऋषिकेश गंगा जमुना केन नदी टिहरी फरक्का बाध रिहंद बांध दिल्ली उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार प्रदेश कोलकाता में बने बांध मां गंगा जी गंगासागर में जाकर समाहित हुई है गंगोत्री से गंगासागर के बीच करोड़ जीव जंतु प्राणियों की रक्षा अब स्वयं बाबा विश्वनाथ जी के हाथ में है।

मां गंगा जी का रौद्र रूप को अब आप ही शांत करके सभी प्राणियों को बचा सकते हैं सभी काशी वासियों ने मां गंगा की गोद में बैठकर खूब जप पूजा पाठ किया जन्म जन्म का नाता है।

गंगा हम सब की माता है सभी लोगों ने ओम नमः शिवाय का हजारों जाप किया और मां गंगा जी रौद्र रूप को शांत करने के लिए जय जय गंगे ..हर हर गंगे. के खूब जयकारे लगाए।

संचालन थिचन्द्र केवट बिन्द आज के बैठक में रामकिशन मांझी महानगर अध्यक्ष जितेंद्र साहनी मानू साहनी लव कुश माझी गोपाल प्रसाद निषाद बल्लू बलला साहनी टेलीविजन एडवोकेट शिवकुमार निषाद साहनी पप्पू साहनी राजू साहनी जितेंद्र कुमार निषाद गोलू साहनी पृथ्वी माझी रतन साहनी प्रकाश साहनी विनय केसरी दीपक साहनी अमर साहनी लक्ष्मण मांझी सदन साहनी सतीश साहनी आनंद साहनीआदि लोग

Share this story

×