×

Varanasi News: वाराणसी में दो छात्रों को भारतीय सेना में चयन होने पर किया गया सम्मानित

थर्ड आई क्लासेज के दो छात्र को भारतीय सेना में चयनित पर किया सम्मानित

वाराणसी। चौबेपुर कस्बे में संचालित थर्ड आई क्लासेज के दो होनहार छात्र पंकज मौर्या निवासी गरथौली व अजय यादव निवासी हरिहरपुर का देश की रक्षा के लिए (अग्निवीर) भारतीय सेना में चयनित होने पर संस्थान के निदेशक शुभम सिंह ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बतौर परमहंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस संस्थान ने जिस तरह युवाओं को तराश कर उनके भविष्य को संवारने का काम किया है।

उसी का परिणाम है कि आज यहां के दो युवकों ने देश की सेना में भी अपना नाम दर्ज कराया। संचालन कर रहे संस्थान के प्रबंध निदेशक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के संकल्प के साथ संस्थान हाड़तोड़ मेहनत कर रहा है अब तक ऐसे कई नौजवान अपना भविष्य संवार चुके हैं।

आगे भी हमारा प्रयास होगा कि गांव में पले बढ़े युवाओं को ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे देश, समाज व उनके परिवार के भविष्य के लिए काम आयें। उन्होंने सभी आये आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त सैनिक गोपाल चौबे, प्रिंस चौरसिया, आकाश सिंह मिंटू आदि प्रमुख लोग शामिल रहे ।

Share this story

×