×

Varanasi News: अनियंत्रित कार नें कुचला दो की मौत एक गम्भीर रुप से घायल उत्तेजित भीड़ व परिजनों ने किया चक्का जाम

Varanasi News: अनियंत्रित कार नें कुचला दो की मौत एक गम्भीर रुप से घायल उत्तेजित भीड़ व परिजनों ने किया चक्का जाम

Varanasi News: अनियंत्रित कार नें कुचला दो की मौत एक गम्भीर रुप से घायल उत्तेजित भीड़ व परिजनों ने किया चक्का जाम

उत्तेजित भीड़ व परिजनों ने तीन घण्टे तक वाराणसी गोरखपुर हाइवे को किया जाम।

 

चौबेपुर वाराणसी क्षेत्र के उगापुर पण्डापुर के समीप वाराणसी गोरखपुर एन. एच. आई 31 पर शनिवार को प्रातः 6 बजे के आस-पास हाकर अखबार लेने के लिये चौबेपुर रामलीला मैदान जा रहे थे। साइकिल सवार दो हाकरों को अनियंत्रित कार सवार नींद में ड्राइव कर रहा था। तभी एक के बाद एक को रौंदते हुये भागनें का प्रयास किया।

तभी उसकी कार में साईकिल फंस गयी। जिससे दो हाकरों की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। वहीं तीसरे हाकर प्रमोद कुमार की हालत गम्भीर होने पर बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ डाक्टर नें उसे आईसीयू में रखा बताया गया। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण लोगों नें वाराणसी गोरखपुर हाइवे को तीन घण्टे तक चक्का जाम कर दिया।

घटना स्थलपर पहुँचे, एस.डी.एम सदर, ए.सी.पी, डी.सी.पी. के किसी तरह समझानें बुझानें पर चक्का जाम खुला। जिससे वाहनों की दोनों तरफ लम्बी कतारे लग गयी। बताते चलें कि ढकवाँ गाँव निवासी संजीत कुमार उम्र 38 वर्ष पुत्र अजगुत, शैल कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व. अमरदेव की घटना स्थल पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। वहीं हाकर प्रमोद कुमार पुत्र स्व. दशरथ साइकिल से रोज की भांति अखबार चौबेपुर रामलीला मैदान से लेनें के लिये घर से निकला ही था।

तभी लगभग छः बजे उगापुर पण्डापुर के समीप गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही एक अनियंत्रित कार तीनों को एक के एक बाद रौंदते आगे बढ़ गयी। कार में एक साइकिल फंस जाने से कार चालक कार रोक दिया। कुछ देर में मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया। इधर घटना स्थल पर संजीत 38 वर्ष व शैल कुमार 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। थी। वहीं पर घायल प्रमोद तड़प रहा था।

Varanasi News: अनियंत्रित कार नें कुचला दो की मौत एक गम्भीर रुप से घायल उत्तेजित भीड़ व परिजनों ने किया चक्का जाम

मौके पर पहुँचें चौबेपुर थाना प्रभारी नीरिक्षक विद्या शंकर शुक्ल अपनें हमराईयों संग ग्रामीणों को समझने का अथक प्रयास करते हुये घायल हाकर प्रमोद कुमार को अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद आस-पास के लोग व परिजन मौकेपर पर पहुँचकर चक्का जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर लम्बी कतारे लग गयी। परिजन मौके पर आला अधिकारियों को आने व डीएम से बात करने के साथ एक करोड़ रुपये मुआवजे व नौकरी की मांग कर रहे थे।

काफी मशक्कत के बाद एसडीएम सदर एसीपी, डीएसपी के समझाने के बाद तीन घण्टे बाद सवा नव बजे जाम समाप्त हुआ। मृतक संजीत को दो लड़के व एक लड़की है। शैल कुमार को दो लड़के व एक लड़का है। घायल प्रमोद को दो लड़के है। सभी अखबार बेचकर व मजदूरी कर जीवकोपार्जन करते थे।

के बाद कार चालक व विंध्याचल सिंह निवासी रसूलपुर थाना नोनहरा जिला गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चालक सहायक पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर के पद पर तैनात बताया जाता है। वहीं घटना स्थलपर कुछ समाज सेवियों नें भी पुलिस प्रशासन की मदद के लिये आगे आये और जनता को समझानें का अथक प्रयास भी किया।

जिसमें जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदाऊ यादव, नीरजपाल, रघुनाथ चौधरी पूर्व मंत्री बसपा, एवं पूर्व प्रत्याशी अजगरा विधान सभा, पप्पू सिंह, सीताराम त्यागी पूर्व प्रमुख चोलापुर, जय सुमन, आशिष विधानसभा अध्यक्ष अजगरा आदि लोग मौकेपर पर मौजूद रहे। वहीं घटना स्थल पर पहुँचे आलाधिकारी आईजी नें दुखःद घटना बताया साथ ही मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद दिलानें की बात कही।

Share this story