×

Varanasi News: थाना चितईपर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

Varanasi News: थाना चितईपर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

Varanasi News: थाना चितईपर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

थाना चितईपर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गये माल (आभूषण) व 48000/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी।

 पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी  द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष चितईपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य सिंह व चितईपुर पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना पर चितईपुर पर पंजीकृत मु०अ०सं० 29/2024 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 13/2024 धारा 380 भादवि थाना चितईपुर कमि) वाराणसी।

fsf

से संबंधित 2 नफर अभियुक्त 1. चन्द्रजीत विश्वकर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा नि0 एन0 4/78 करौदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष बताया, 2. रवि गांगुली उर्फ मंटू उर्फ अनुराग गांगुली पुत्र असीम गांगुली हाल पता लेन नं0 199 अम्बेडकर नगर करौदी को आदित्य नगर पोखरे के पीछे मैदान से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गये माल (आभूषण) व 48000/- रूपये नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में चितईपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. चन्द्रजीत विश्वकर्मा पुत्र प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा नि0 एन0 4/78 करौदी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष बताया ।

अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 29/2024 धारा 380 भादवि बढोत्तरी धारा 457/411/413 भादवि थाना चितईपुर कमि) वाराणसी।

2. मु0अ0सं0 13/2024 धारा380 भादवि बढोत्तरी धारा 457/411/413 भादवि थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।

3. मु0अ0सं0 0085/2021 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।

4-रवि गांगुली उर्फ मंटू उर्फ अनुराग गांगुली पुत्र असीम गांगुली हाल पता लेन नं0 199 अम्बेडकर नगर करौदी स्थित पिन्टू केसरी पुत्र पुनवासी साव के मकान मे किरायेदार थाना चितईपुर वाराणसी ।

अपराधिक इतिहास

1. एफआईआर संख्या 29/2024 यू/एस 380 आईपीसी एन्हांसमेंट यू/एस 457/411/413 आईपीसी पुलिस स्टेशन चितईपुर कामी वाराणसी।

2. एफआईआर संख्या 13/2024 यू/एस 380 आईपीसी संवर्धित यू/एस 457/411/413 आईपीसी थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

3. एफआईआर संख्या 0279/2018 यू/एस 392/411 आईपीसी, लंका पुलिस स्टेशन, वाराणसी।

4. मु0अ0सं0 300/2018 धारा 392/411 भादवि थाना लंका कमि० वाराणसी।

5. मु0अ0सं0 0733/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारक अधिनियम 1986 थाना लंका कमि) वाराणसी ।

6. मु0अ0सं0 0651/2021 धारा 34/379/411/419/420 भादवि थाना लंका कमि) वाराणसी

गिरफ्तारी / बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान 

दिनांक 06.03.2024 को, आदित्य नगर पोखरे के पीछे मैदान से ।

बरामदगी- कुल अनुमानित मुल्य (2 लाख रूपये)

(02 अदद सफेद प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में चोरी के आभूषण व कुल 48000/- रूपये नकद सील मुहर मय नमूना मुहर जिसमें से 03 जोड़ा पायल सफेद धातु 04 जोड़ा बिछिया व 01 अदद ब्रेसलेट, 01 अदद सिन्दूरा व 03 अदद सिक्का व 01 अदद ट्रे पत्तानुमा सभी सफेद धातु का व 01 जोड़ा कंगन पीली धातु, 02 अदद कंगन, 02 अदद चैन, 02 अदद लाकेट, 02 अदद अंगूठी, 02 अदद कान का टप्स व 01 एक अदद नथिया समस्त पीली धातु मु0अ0सं0 29/2024 धारा 380 आईपीसी थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।

03 जोड़ा पायल सफेद धातु 04 जोड़ा बिछिया व 01 अदद ब्रेसलेट 01 अदद सिन्दू अदद ट्रे पत्तानुमा सभी सफेद धातु का व 01 जोड़ा कंगन पीली धातु 02 अदद क लाकेट, 02 अदद अंगूठी, 02 अदद कान का टप्स व 01 एक अदद नथिया समस्त पीली धातु व 45000/- रूपये नकद सम्बन्धित तथा मु0अ0सं0 13/2024 धारा 380 आईपीसी व बढोत्तरी धारा 457/411/413 भादवि थाना चितईपुर कमि वाराणसी।

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. 30नि0 चन्द्रदीप कुमार थानाध्यक्ष थाना चितईपुर कमि० वाराणसी ।

2. उ0नि0 आदित्य सिंह (IC/OP सुन्दरपुर थाना चितईपुर कमि) वाराणसी।

2. उ0नि0 अजय कुमार यादव (IC/OP चितईपुर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।

3.उपनि0 प्रेमलाल सिंह (उ0नि) थाना चितईपुर कमि) वाराणसी।

4. हे0 का0 सतीश चन्द्र यादव (फैंटम 39 थाना चितईपुर कमि) वाराणसी।

5. का0 धीरेन्द्र पटेल (फैंटम 39 थाना चितईपुर कमि० वाराणसी)

6.का0 विनोद यादव (फैंटम 40 थाना चितईपुर कमि० वाराणसी)

7. का0 विकास कुमार गुप्ता (फैंटम 39 थाना चितईपुर कमि० वाराणसी)

8. का0 सूरज सिंह (क्राईम टीम थाना चितईपुर कमि) वाराणसी)

Share this story