×

Varanasi News: चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Varanasi News: चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। चौबेपुर थाना पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 342/2024 अंतर्गत धारा 379 की विवेचना उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी चौकी प्रभारी चाँदपुर द्वारा की जा रही है।

इसी दौरान गुरुवार को बभनपुरा रिंग रोड अंडरपास से चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तो अजीत निषाद पुत्र स्वर्गीय रमेश निषाद ग्राम मुस्तफाबाद रेतापार व जोगेश यादव उर्फ राजू पुत्र शिवशंकर यादव ग्राम पिछवारी मुस्तफाबाद को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो के पास  से चोरी की तीन हीरो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी मोटरसाइकिल बरामद की गई।पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ चौबेपुर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

चोरी की मोटरसाइकिल संग दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा,उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी,हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार,कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार आर्या,रवि कुमार गौतम, धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Share this story