×

Varanasi News: रुझान आने लगे हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की जोड़ जुगाड में जुड़ने की होड़ लगाने लगे

Varanasi News: रुझान आने लगे हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की जोड़ जुगाड में जुड़ने की होड़ लगाने लगे 

Varanasi News: रुझान आने लगे हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की जोड़ जुगाड में जुड़ने की होड़ लगाने लगे 

खबर मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आ रही है। जहां पर बीजेपी के लोग भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में भागते दिखाई दे रहे हैं। जिसका आज वाराणसी शहर में इसका ताजा मामला लौहराबीर स्थित हथवा मार्केट के समीप देखने को मिला।

जहां पर आनंद पांडेय नामक पूर्व भाजपा समर्थक, आनंद पांडेय पूर्व भारतीय जनता पार्टी सदस्य रह चुके हैं आज अजय राय  के लिए जीत की बधाई देते हुवे दिखाई दे रहे हैं। अब देखते देखते रुझान आने लगे हैं।

बीजेपी के लोग भाजपा छोड़कर भागने लगे हैं। गाहे भगाहे कोशिश करते नजर आ रहे हैं की किस तरह कांग्रेस पार्टी सदस्यता ली जा सके। लगातार कोशिश यही है। की जो जीत करके भी हार हुई है। और जो हर करके भी जीता हुआ है।

उसे लोगों का बधाई संदेश लगातार मिलता दिखाई दे रहा है। यह तो उल्टा हो रहा है जीतने वाले को बधाई देने के बजाय हारने वाले को बधाई दी जा रही है।

इतिहास इस बात की गवाही आने वाले समय में जरूर देगा और यह पल स्वर्णिम पल में दर्ज किया जाएगा। हारा हुआ प्रत्याशी ख़ुशी मना रहा है और जीता हुआ प्रत्याशी गम मना रहा है।


 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी

Share this story