×

Varanasi News: गंगा टास्क फोर्स के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन

jnjkbhkb

वाराणसी । चौबेपुर हरमन माइनर स्कूल डुबकियां के प्रांगण में आज सोमवार को 39 गोरखा रायफल, गंगा टास्क फोर्स के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा में गणेश वंदना के साथ हुआ। प्राइमरी विंग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नायब सूबेदार धनेश कुमार ने वृक्षारोपण की आवश्कता पर प्रकाश डाला तथा सभी बच्चों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।

 fdhdj

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने पेड़ों का महत्व बताते हुए उसके औषधीय गुणों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अपेक्षा ने किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ व नायब सूबेदार धनेश कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम हवलदार राम चंद्र, नायक विजय थापा, नायक विक्रांत, रायफल मैन भीम सिंह इत्यादि व बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में पचास से ज्यादा पेड़ लगाए।

Share this story

×