Varanasi News: बिना डीएल के मिले ट्रैक्टर चालक तो होगी कार्रवाई परिवहन विभाग
Mar 15, 2024, 16:58 IST1710502099110
Varanasi News: इट भट्ठा पर चलने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर के पास डीएल न होने परिवहन विभाग के नियम का पालन न होने पर होगी सख्त कार्रवाई। इट भट्ठा संचालको की एक आवश्यक बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल ने शुक्रवार को लिया।
बैठक के दौरान इट भट्ठा संचालको की समस्याओं को सुनने के बाद सख्त हिदायत दी कि ट्रैक्टर पर आगे पीछे नम्बर होना आवश्यक है।एवं परिवहन विभाग के निर्देशों का पालन करने के साथ ही कुशल चालक के पास डीएल रहना अनिवार्य है।
अगर कोई चालक बिना डीएल व नाबालिक ट्रैक्टर चलाता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई के साथ ही ट्रैक्टर को सीज कर दिया जाएगा।
श्री शुक्ल ने कहा कि ट्रैक्टर चालको के विरुद्ध अभियान भी चलाया जाएगा।