×

Varanasi News: थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा कुल 04 वारंटी गिरफ्तार

​​​​sda

Varanasi News: थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा कुल 04 वारंटी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वांछित फरार/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में,  अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीमों द्वारा मु0नं0-1105/2013 सरकार बनाम सितम वैग० धारा 323/504/506 भा०द० वि० एनसीआर नं0-66/2012 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी।

सम्बन्धित वारण्टी 1-अजीत पुत्र सीतम निवासी लहरतारा डोमखाना गेट न0 04 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी, मु०नं०- 1105/2013 सरकार बनाम सितम वैग० धारा 323/504/506 भा0द0वि0 एनसीआर न0-66/2012 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी।

2-सितम पुत्र स्व० दशरथ निवासी लहरतारा डोमखाना गेट न0 04 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी, मु0नं0-17129/21 धारा 24/33 बाट और माप मानक अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी।

Varanasi News: थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा कुल 04 वारंटी गिरफ्तार

3-हरिराम पासवान पुत्र इनो पासवान निवासी ग्राम तारा बशीरपुर थाना कोदादनपुर बेगुसरायर बिहार हाल पता राहुल गैस सर्विस लहरतारा थाना मण्डुवाडीह वाराणसी।

व एसटी नं0-23/2019, अ0सं0-194/2018 सरकार बनाम प्रद्युम्न उर्फ विकास यादव धारा 3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी 4-रवि जायसवाल पुत्र पंकज जायसवाल नि० चन्दापुर थाना लोहता कमि० वाराणसी।

दिनांक-03.03.2024 व दिनांक-04.03.2024 को भिन्न-2 समय पर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Varanasi News: थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा कुल 04 वारंटी गिरफ्तार

गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण का विवरण

1-अजीत पुत्र सीतम निवासी लहरतारा डोमखाना गेट नं0 04 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-लहरतारा डोमखाना गेट नं0 04 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से दिनांक-04.03.2024 को समय करीब प्रातः 03.25 बजे।

2-सितम पुत्र स्व० दशरथ निवासी लहरतारा डोमखाना गेट नं0 04 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 53 वर्ष। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-लहरतारा डोमखाना गेट नं0 04 थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से दिनांक-04.03.2024 को समय करीब प्रातः 05.10 बजे 3-हरिराम पासवान पुत्र इनो पासवान निवासी ग्राम तारा बशीरपुर थाना कोदादनपुर बेगुसरायर बिहार हाल पता राहुल गैस सर्विस लहरतारा थाना मण्डुवाडीह वाराणसी, उम्र 48 वर्ष।

3-गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-हाल पता राहुल गैस सर्विस लहरतारा थाना मण्डुवाडीह वाराणसी से दिनांक- 04.03.2024 को समय करीब प्रातः 03.20 बजे।

4-रवि जायसवाल पुत्र पंकज जायसवाल नि० चन्दापुर थाना लोहता कमि० वाराणसी, उम्र करीब 23 वर्ष। गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-चन्दापुर थाना लोहता कमि० वाराणसी से दिनांक-03.03.2024 को समय करीब 21.40 बजे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1-उ0 नि0 राहुल सिंह व उ0नि0 सत्यानन्द थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

2-उ0नि0 श्यामधर विन्द, का0 रोहित कुमार व का० धर्मवीर भारती थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

3-30नि0 श्यामधर विन्द, का0 रोहित कुमार व का० धर्मवीर भारती थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
.
4-30नि0 नबी अहमद व उ0नि0 योगेन्द्र यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story

×