×

Varanasi News: कामर्शियल की रेड टीम के साथ छपरा एवं औड़िहार के मध्य टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

Varanasi News: कामर्शियल की रेड टीम के साथ छपरा एवं औड़िहार के मध्य टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

Varanasi News: कामर्शियल की रेड टीम के साथ छपरा एवं औड़िहार के मध्य टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने हेतु नियमों के प्रति जागरूकता एवं भीड़  नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।  


इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में छपरा के टिकट जाँच  स्पेशल स्क्वाड एवं वाराणसी कामर्शियल की रेड टीम के साथ छपरा एवं औड़िहार के मध्य टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल RPF के जवानो  का भी सहयोग लिया गया । इस अभियान के दौरान बेटिकट, वेटिंग टिकट यात्रियों को फाइन करने के साथ उन्हें रिजर्व कोच में न बैठने की हिदायत दी गयी तथा ऐसे यात्री जिनके पास कन्फर्म टिकट न हो उन्हें जनरल कोच में भेजा गया। स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित क्लास के उन यात्रियों को जिनकी बर्थ कन्फर्म है उनकी यात्रा को सुविधा पूर्ण बनाने के लक्ष्य से यह अभियान चलाया गया । 

Varanasi News: कामर्शियल की रेड टीम के साथ छपरा एवं औड़िहार के मध्य टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया


इसी क्रम में वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे आदि गंतव्यों की लंबी दूरी की यात्रा के लिए निकलने वाली गाड़ियों में वाराणसी मंडल की टिकट रेड और आईसीपी टीमें टिकट जाँच के साथ –साथ किसी भी अनारक्षित यात्री या बिना टिकट वाले यात्रियों को आरक्षित डिब्बों में प्रवेश करने  से रोक रहीं है ,यदि इन डिब्बों में ऐसे यात्री पाए जा रहे  हैं, तो मौजूदा नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार जुर्माना लगाने  के साथ अन्य  वांछित कार्रवाई की जा रही है ।

इस अभियान  का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आरक्षित डिब्बे जो वैध आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए हैं, उनमें बिना टिकट वाले यात्रियों द्वारा अनावश्यक रूप से न यात्रा करें। इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है  कि आरक्षित श्रेणी के टिकट या अनारक्षित श्रेणी के टिकट वाले किसी भी यात्री को अनावश्यक असुविधा न हो। अभियान का उद्देश्य उन लोगों को सुविधा प्रदान करना है जिनके पास वैध टिकट है जिससे वह एक आरामदायक यात्रा कर सकें ।


ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये मंडल के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ के नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था के साथ यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क लगाये गये हैं  जो UTS बुकिंग काउंटरों पर भीड़ नियंत्रण के लिए यात्रियों को कतारबद्ध करने ,मोबाईल एप के माध्यम से टिकट बुक करने में  सहयोग के साथ-साथ  QR Code से भुगतान कर टिकट शीघ्र प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है इसके साथ ही  ATVM मशीन से स्वयं अपना टिकट बनाकर लेने हेतु यात्रियों को जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं ।

Varanasi News: कामर्शियल की रेड टीम के साथ छपरा एवं औड़िहार के मध्य टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रमुख  स्टेशनों के प्लेटफार्मों  एवं फुट ओवर ब्रिजों  पर भीड़ नियंत्रण तथा दिव्यांग /महिलाओं/वृद्ध/बच्चों को खड़ी ट्रेन मे चढ़ने/उतरने मे मदद की जा रही है  । इसके अतिरिक्त  यात्रियों की आवश्यकतानुसार उनके लगेज उठाने,पानी भरने,व्हील चेयर उपलब्ध कराने तथा कुली व टैक्सी को बुलाने में सहयोग किया जा रहा है ।


वाराणसी मंडल का रेलवे प्रशासन ग्रीष्मकाल में यात्रियों से आग्रह करता है कि वे वैध प्राधिकरण के बिना अपनी यात्रा की योजना न बनाएं, यदि पाया जाता है, तो जुर्माना लगाया जाएगा और गंभीर उल्लंघन के मामले में मौजूदा नियमों और विनियमों के अनुसार अभियोजन जैसी आगे की कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने संबंधित डिब्बों में केवल वैध टिकट के साथ यात्रा करके रेलवे प्रशासन की मदद करें।

Share this story