Varanasi news: वाराणसी में तीन शातिर चोरों को नगदी व आभूषण के साथ किया गिरफ्तार, चोरी की 8 घटनाओं को दें चूकें हैं अंजाम...
वाराणसी। थाना कपसेठी पुलिस ने 8 अलग-अलग चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 4.25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 14,150 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
थाना कपसेठी के अंतर्गत हो रही चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए गोमती ज़ोन के पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। पुलिस ने लगातार तलाशी और छापेमारी के बाद मुखबिर की सूचना पर सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास से तीन अभियुक्तों, मनोज कुमार, गोलू सिंह, और बुद्धिराम बनवासी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, दो चेन, दो जोड़ी टॉप्स, सात पायल, तीन जोड़ी बिछिया और एक हाफ पेटी, कुल मिलाकर 4.25 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, 14,150 रुपये नकद भी बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने कई चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 से अगस्त 2024 के बीच कई घरों में घुसकर गहने और नकदी चुराई। अभियुक्तों ने बताया कि चोरी किए गए सामान को बेचकर जो भी पैसे मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे और अपना शौक पूरा करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार, गोलू सिंह और बुद्धिराम बनवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज, उप निरीक्षक अनिकेत श्रीवास्तव, विनय कुमार प्रजापति, आशीष कुमार, आरक्षी अशरफ और कांस्टेबल अरविंद कुमार प्रजापति शामिल रहे।