Varanasi News: मैजिक से बाईक की टक्कर तीन गंभीर रूप से घायल

Varanasi News: मैजिक से बाईक की टक्कर तीन गंभीर रूप से घायल
चौबेपुर: वाराणसी क्षेत्र के राजवारी अंडर पास के समीप मंगलवार की दोपहर मैजिक व बाईक में आमने-सामने टक्कर हो गई।जिससे तीन बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
तीनों बाईक सवार रमेश यादव उम्र 30 वर्ष शिवप्रकाश उम्र 25 वर्ष सुबास उम्र 45 वर्ष बहदियांँ सिधौना गाजीपुर के निवासी बतायें गये हैं। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
Share this story
×