×

Varanasi News: वाराणसी में इस पार्टी ने किया ऐलान, पूर्वांचल की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Varanasi News: वाराणसी में इस पार्टी ने किया ऐलान, पूर्वांचल की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

वाराणसी। दिनांक 18.04.2024 को अपना दल 'बलिहारी पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म राज पटेल अपने एकदिवसीय राजनैतिक दौरे पर बनारस पहुंच कर दल के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर बनारस मण्डल व मिर्ज़ापुर मण्डल के चुनावी स्थितियों का जायजा लिया एवं पत्रकार बन्धुओं से बातचीत करते हुए कहा कि अपना दल 'बलिहारी पार्टी' पूर्वांचल की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी एवं दुग्धी विधान सभा के उपचुनाव में प्रत्याशी उतारेगी।

धर्मराज पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है इसने तीन काले कृषि कानूनों को जबरदस्ती किसानों पर थोपने की कोशिक किया परन्तु किसानों एवं जन विरोध के कारण मजबूर होकर केन्द्र सरकार को उक्त काले कानूनों को वापस लेना पड़ा। यह सरकार किसानों, मजदूरों, पिछड़ों एवं बिछाडे गये लोगों, नौजवानों एवं बेरोजगारों के विरोध में एवं पूंजीपतियों के पक्ष में फैसले लेकर भारत में पूँजी यादी व्यवस्था को मजमूद करने एवं संविधान के मूल भावना के विरोध में कार्य कर संविधान विरोधी कृत्य कर रही है जिसका हम पुरजोर विरोध कर रहे है।

अपना दल 'बलिहारी पार्टी' का उद्देश्य ही किसानों मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं बेरोजगारों, पिछड़ों एवं बिछाई गये लोगों के हक बहाली के लिए संघर्ष करना है एवं उन्हें पहली पंक्ति में लाना है। देश में गरीबी रेखा के साथ-साथ अमीरी रेखा का निर्धारण व समान शिक्षा नीति लागू करने के साय, सोसाईटी एवं ट्रस्ट पंजीयन कनूनों में व्यापक सुधार के साथ-साथ किसान विरोधी व जन विरोधी पुराने कानूनों में सुधार कराने के लिए हमारी पाटी चुनाव में प्रतिभागिता करेगी।

उपस्थित लोगों में-

डॉ. रवीन्द्र नाथ द्विवेदी (राष्ट्रीय अध्यक्ष बौद्धिक मंच),  वृज भवन पटेल (संस्थापक), गुरुशरण (प्रदेश अध्यक्ष), चन्द्र प्रताप पटेल (अध्यक्ष अनुशासन समिति), सुरेंद्र प्रेमी (मंडल प्रभारी, वाराणसी मंडल एवं विश्वांचल मंडल), श्याम सिंह पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष), संतोष यादव (मीडिया प्रभारी), राकेश पाठक (प्रदेश महासचिव) इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share this story