×

Varanasi News: चौबेपुर में देशी शराब की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की हजारों की चोरी

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव से सोनबरसा गांव को ओर जाने वाले मार्ग पर बनकट गांव मे नन्दलाल गुप्ता का देशी शराब का ठेका संचालित है। शनिवार की रात दुकान का सेल्समैन पवन सोनकर व जितेंद्र राय चिकना बेचने का काम करते हैं दोनों एक साथ दुकान बंद करके पवन अपने घर चूकहां व जितेंद्र राय कोदोवपुर गांव चला गया। पवन जब रविवार की सुबह दुकान पहुंचा तो दुकान के पहले दरवाजे का ताला टूटा था व  दूकान में सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान मे रखा दस पेटी देशी शराब के साथ बिक्री का रखा नगदी तीन हजार रुपये और दूकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर स्कैनर भी अज्ञात चोर चुरा ले गए।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news

जिसकी सूचना सेल्समैन पवन ने चौबेपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन पवन सोनकर व जितेन्द्र राय दुकानदार से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए सेल्समैन को अपने साथ ले आई तथा पूछताछ कर रही है। दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग एक लाख की शराब सहित अन्य चीजों की चोरी हुई है। चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। देशी शराब के दुकान में चोरी की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

Share this story

×