×

Varanasi News: घर में ही किरायेदार निकले चोर, मुकदमा दर्ज़

chori

Varanasi News: लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में हरिशरन मिश्रा मकान बनवाकर रहते हैं। उनके घर में समस्तीपुर बिहार के रहने वाले रमेश झा अपनी पत्नी फूला देवी बेटी डाली व बेटा लकी के साथ किराए पर रहते हैं। नवरात्रि की अवसर पर हरिशरन अपने परिवार के साथ पैतृक गांव जमालपुर मिर्जापुर चले गए।

इसी बीच रमेश अपनी पत्नी बच्चों के साथ मिलकर कमरे का ताला तो सारा सामान चुरा लिया। घर में खड़ी डिस्कवर मोटरसाइकिल पर गायब कर दिया। दीपावली के बाद वापस गांव से लौट के बाद घर में चोरी होने की जानकारी हुई। पुलिस ने हरीशरन की शिकायत पर रमेश झा उनकी पत्नी फूला देवी बेटा लकी और बेटी डाली के खिलाफ चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में हरिशरन मिश्रा मकान बनवाकर रहते हैं। उनके घर में समस्तीपुर बिहार के रहने वाले रमेश झा अपनी पत्नी फूला देवी बेटी डाली व बेटा लकी के साथ किराए पर रहते हैं। नवरात्रि की अवसर पर हरिशरन अपने परिवार के साथ पैतृक गांव जमालपुर मिर्जापुर चले गए।

इसी बीच रमेश अपनी पत्नी बच्चों के साथ मिलकर कमरे का ताला तो सारा सामान चुरा लिया। घर में खड़ी डिस्कवर मोटरसाइकिल पर गायब कर दिया। दीपावली के बाद वापस गांव से लौट के बाद घर में चोरी होने की जानकारी हुई। पुलिस ने हरीशरन की शिकायत पर रमेश झा उनकी पत्नी फूला देवी बेटा लकी और बेटी डाली के खिलाफ चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।

Share this story

×