×

Varanasi News: वाराणसी आदमपुर थाना अंतर्गत कार में रखे बैग को चोरों ने किया पार, बैग में रखे थे लैपटॉप, चार्जर व जरूरी कागजात

Varanasi police

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत पंचायती कुआं स्थित जीटी रोड पर पंचर की दुकान पर अपने कार का विपिन कुमार सिंह मुगलसराय चंदौली निवासी पंचर बनवा रहे थे। इस समय अज्ञात चोरो ने कार में रखे बैक को उड़ा दिया। भुक्तभोगी ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया की बैग में एक लैपटॉप, एक चार्जर, एक पावर बैंक और कुछ जरूरी कागजात थे। जिसको अज्ञात चोर कार के सीट पर रखे बैग को चुरा लिया।

पीड़ित ने थाने में खिलाफ चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा305 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गयी है।

रिपोर्ट - साजन अग्रहरी

Share this story