×

Varanasi News: जेसीबी मशीन के उपयोग से दरार हो जाने का है डर जाने क्या है, पूरा मामला

gfd

वाराणसी। लहरतारा बौलिया स्थित मानिक नगर कॉलोनी के रहने वाले हरिकेश्वर नाथ शर्मा ने मीडिया संग की प्रेसवार्ता , प्रेसवार्ता के दौरान हरिकेश्वर नाथ शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुवे बताया की मेरे मकान के पास रोड और सीवर बनाने का कार्य हो रहा है रोड और सीवर बनाने के कार्य के दौरान  तोड़ , फोड़ का कार्य भी हो रहा है तोड़ फोड़ कार्य के दौरान पेयजल की नाली भी क्षतिगस्त हो गयी है।

Varanasi News: जेसीबी मशीन के उपयोग से दरार हो जाने का है डर जाने क्या है, पूरा मामला 

जिसके लिए मौखिक रूप से अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया है , वही उन्होंने अधिकारियों के गुहार लगाया कि हमारे मकान के जो दरवाजे पर जो रैंक बना हुआ है  और मेरे मकान के ठीक सटा हुवा बिजली का खम्भा लगा हुआ है उसको जेसीबी मशीन से न तोड़कर हाथ से तोड़ा जाय जिससे कि हमारे मकान में दरार पड़ने का डर है।

csz

और जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ के दौरान बिजली का खम्भा गिरने से बड़ी घटना भी हो सकती है। जिसके लिए मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।

जेसीबी मशीन के उपयोग से मकान में दरार पड़ने का है डर-हरिकेश्वर नाथ शर्मा

 

Share this story

×