Varanasi news: वाराणसी में खूंखार भेड़िये का आतंक! एक ही परिवार के तीन लोग घायल...
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी स्थित चन्द्रावती रामपुर गांव में एक बड़ी घटना सामने आई है। सोमवार की रात करीब 11 बजे जंगली खूंखार भेड़िये का झूनड ने एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में राकेश कुमार 32 वर्ष, मुलायम 19 वर्ष,और आशू 18 वर्ष शामिल हैं।
घटना तब हुई जब राकेश कुमार घर में सो रहे 8 वर्षीय बच्चे पर भेड़िये ने अचानक हमला करने की कोशिश की। लेकिन बच्चे के दादा, शीतला प्रसाद, ने डंडे से भेड़िये को मारने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान भेड़िया और हिंसक हो गया और उसने घर के अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया।
आस पास के ग्रामीणों ने मिलकर भेड़ियों को मार डाला वहीं पर लोगों का कहना है कि चन्द्रवती रामपुर के गंगा नदी का पानी बढ़ने से जंगली खूंखार भेड़िये गांव में घुम रहे हैं जिससे गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत भेड़िया को थाने ले गए।
वहीं,घायलों को तुरंत नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया,जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गांव के लोग इस घटना से डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम मिलकर इस घटना की जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके ।
Share this story
कुम्भ मेला हेतु प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनों पर स्थापित ऑब्जरवेशन रूम में चिकित्सकीय सुविधाएँ उपलब्ध
वाराणसी। महाकुम्भ 2025 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की व्
सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय 21वीं राष्ट्रीय कुंग फू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन
वाराणसी। सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय 21वीं राष्ट्रीय कुंग फू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरविंद विश्वकर्मा द्वारा किया गया साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्