×

Varanasi News: दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया अभिनंदन प्रधानमंत्री का जताया आभार

vdxfv

Varanasi News: दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया अभिनंदन प्रधानमंत्री का जताया आभार

दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा लकड़ी खिलौना निर्माता उद्यमी गोदावरी सिंह को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनंदनउद्यमी

गोदावरी सिंह को पद्मश्री के लिए नामित होने से उद्यमियों में हर्ष


वाराणसी द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठतम सदस्य लकड़ी खिलौना के निर्माता गोदावरी सिंह जी को भारत सरकार की ओर से पदम पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है। आज द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा गोदावरी सिंह जीके सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन एमएसएमई, इंडस्ट्रियल एस्टेट चांदपुर के कांफ्रेंस हॉल में किया गया।

अभिनंदन समारोह में सम्मानित अतिथियों उमेश सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल एवं श्री आर के चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा एसोसिएशन के पदाधिकारी, उपस्थित उद्यमियों द्वारा अंग वस्त्रम, बुके तथा माल्यार्पण कर श्री गोदावरी सिंह जी का सम्मान किया गया।

sxcasd
सम्मानित अतिथियों तथा उद्यमियों का स्वागत करते हुए द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया ने कहा कि हम सब उद्यमियों के लिए यह अत्यंत हर्ष का अवसर है कि हमारे वरिष्ठ साथी उद्यमी गोदावरी सिंह जी को पदम श्री पुरस्कार प्राप्त हो रहा है हम सभी उद्यमी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मैं स्वयं विगत 25 वर्षों से गोदावरी सिंह जी की कार्यशैली से परिचित रहा हूं तथा एसोसिएशन ने लकड़ी खिलौना उद्योग हेतु कोरिया लकड़ी की उपलब्धता हेतु लगातार सभी संबंधित मंचों पर गोदावरी सिंह जी के साथ सक्रिय रहा है। हम गोदावरी सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घ जीवन की कामना करते हैं।


सम्मानित अतिथि उमेश सिंह  ने अपने उद्बोधन ने गोदावरी सिंह की लकड़ी खिलौना उद्योग में नित नवीन प्रयोग करने तथा इस उद्योग के उन्नयन हेतु उनके जुझारू चरित्र की सराहना की। उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किए जाने से वाराणसी का लकड़ी खिलौना उद्योग नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।


सम्मानित अतिथि आर के चौधरी ने  गोदावरी सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आपको पदम श्री पुरस्कार मिलने से उद्योग जगत का मस्तक ऊंचा हुआ है समस्त उद्योग जगत स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है निश्चित ही इस पुरस्कार से सभी उद्यमियों में नवीन ऊर्जा का संचार होगा।


 गोदावरी सिंह ने पद्म श्री पुरस्कार हेतु अपने चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को बहुत-बहुत बधाई दी। प्रधानमंत्री जी के साथ मुलाकात के संस्मरण सुनते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उनके वाराणसी आगमन पर जब वह मेरे स्टॉल पर आए तो मेरे द्वारा बनाया हुआ लकड़ी का बना हुआ बैग देखकर काफी तारीफ की।

आज देश-विदेश में लकड़ी के खिलौने की मांग के पीछे मोदी का बड़ा योगदान है उन्होंने बनारस के निर्माता लकड़ी के खिलौने की कई बार मंच से तारीफ की। गोदावरी सिंह जी ने द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ  अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एसोसिएशन  तमाम मंचों पर  आर्टिजन के बिजली बिलों में छूट देने  तथा कोरिया लकड़ी की उपलब्धता हेतु सरकार से लगातार प्रयास कर रहा है ।


एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनुपम देव एवं  प्रशांत अग्रवाल, सचिव  मनीष कटारिया  गौरव गुप्ता  ज्ञानेश्वर  दिनेश जैन, उमा शंकर श्रीवास्तव , संकल्प गुप्ता नारायण कोठरी मो कादिर अंजनी कुमार सिंह महिपाल गुप्ता सहित तमाम उद्यमियों ने माल्यार्पण कर गोदावरी सिंह जी का अभिनंदन किया।


 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी

Share this story