×

Varanasi News: मैं जिंदा हूं का पोस्टर गले में लटका कर घूमने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

मैं जिंदा हूं का पोस्टर गले में लटका कर घूमने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी संतोष मूरत सिंह जो वर्षों से सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित किया है।उसे सोमवार को मारपीट, छेड़छाड़ व हरिजन एक्ट के मामले में चौबेपुर पुलिस ने जेल भेज दिया।

बतादें कि छितौनी गांव निवासी संतोष मूरत सिंह जो कई वर्षों से मैं जिंदा हूं का बोर्ड गले में टांगें अपने जिंदा होने का प्रमाण मांगता है। बताया कि वह वर्षों पूर्व मुम्बई चला गया। वहां फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर का बाबर्ची बन गया।

लम्बे समय बाद घर आया तो सरकारी अभिलेखों में उसका नाम मृत कर उसके नाम की कई बीघे जमीन गांव के लोगों ने अपने नाम कराकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया।तभी से वह मैं जिंदा हूं का बोर्ड लगाकर घुमता रहता है सोमवार को न्यायालय के वारंट पर चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसके ऊपर सन् 2019में मारपीट, छेड़छाड़,जान मारने की धमकी ,एसटीएससी के तहत मामला न्यायालय में बिचाराधीन है।

Share this story