×

Varanasi News: वाराणसी में चल रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीयकुंग फू वूशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन

Varanasi News: वाराणसी में चल रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीयकुंग फू वूशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के महासचिव गौरव विश्वकर्मा ने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 12 से 13 जिलों ने प्रतिभाग किया था जिसमें प्रथम स्थान पर 17 गोल्ड मेडल 11 सिल्वर 8 ब्रांच मेडल के साथ वाराणसी रहा द्वितीय स्थान पर गाजीपुर एवं तृतीय स्थान पर कौशांबी रहा। इस प्रतियोगिता वाराणसी जिले के कई स्कूलों ने भी भाग लिया जिसमें सब पब्लिक स्कूल मडवा सेंट लॉरेंस लेढूपर अमन इंग्लिश स्कूल होलापुर न्यू वाराणसी पब्लिक स्कूल एवं अन्य स्कूलों में भी प्रति भाग लिया।

Varanasi News: वाराणसी में चल रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीयकुंग फू वूशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का हुआ समापन
 

टेक्निकल सेक्रेटरी प्रतीक यादव ने बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में लगभग ढाई 100 के लगभग लोग शामिल हुए हैं और मैं सरकार से भी अपील करता हूं इस तरीके के जो भी प्रोग्राम हो रहे हैं इसमें सरकार  आर्थिक योगदान करें ताकि इन छोटे छोटे खिलाड़ियों के भविष्य को और उज्जवल बनाया जा सके वही डोली गौतम ने पत्रकारों से बताया कि आज इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और यही बच्चे आगे चलकर नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। डोली गौतम ने कहा कि बेटियां जन्म से चांद होती है इन्हे चांद ना बनाओ फूल बनाओ ताकि लोगो नज़र झुक जाए।


साथ ही इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कोच महेश यादव एवं टेक्निकल सेक्रेटरी प्रतीक यादव एवं एसोसिशन के मेंबर विनय यादव किशन विश्वकर्मा आशीष राजकुमार मौजूद रहे। राज्य स्तरीय मार्शल प्रदेशों में स्थानीय गेस्ट ओम प्रकाश पटेल रवीश मिश्रा चंद्रशेखर पटेल  शामिल रहे। गौरव विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और सभी संगठन के मेंबर को बधाई दी।

Share this story