Varanasi News: परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया
Varanasi News: परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया
चौबेपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने निर्देश के क्रम में वाराणसी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम कराया जाए उसी के क्रम में विकासखंड चोलापुर के प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय की शिक्षिका डॉ सुमन कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह बढ़ जाता है और इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तरह बच्चों के मन में यह उत्साह उत्पन्न होता है साथ ही अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक मंच प्राप्त होता है।
विद्यालय में बच्चों ने राम धुन नुक्कड़ नाटक लोक नृत्य लोकगीत संस्कृत गीत संस्कृत संभाषण जैसे कार्यक्रमों से बच्चों ने अभिभावक व ग्रामीणों का मनमोह लिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश राय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका डॉ.सुमन कुमारी ने किया ।