×

Varanasi News: वाराणसी का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी तेतारु राजभर उर्फ जयंत कुमार गिरफ्तार

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। थाना चौबेपुर पुलिस टीम सन्दहा ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंची जहाँ एक व्यक्ति ओवर ब्रिज पर सन्दिग्ध हालत में बैठा दिखाई दिया, बैठे व्यक्ति के नजदीक पहुंचने पर पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति एलानिया धमकी देते हुए जोर से बोला कि तुम लोग मेरे पास आये हो मैं सभी को भून डालूंगा, यह कहते हुए कमर में खोसा हुआ असलहा निकालकर जान से मारने की नियत से उसने पुलिस टीम पर एक फायर किया और गोली उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी के दाहिने कान के बगल से गुजर गयी।

वह व्यक्ति दूसरा फायर करना चाहा तभी हिकमत अनली से आवश्यक बल का प्रयोग कर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त तेतारू राजभर उर्फ जयंत कुमार पुत्र काशी राजभर निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से एक अदद 0.32 बोर तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-238/2023 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ अभियुक्त तेतारु राजभर उर्फ जयंत कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि भिन्न-भिन्न थानों मे मेरे ऊपर करीब 22 मुकदमें दर्ज है तथा मैं थाना चौबेपुर का हिस्ट्रीशीटर तथा टॉप टेन अपराधी हूँ। आज मैं संदहा ओवर ब्रीज पर अपने साथी के साथ चंदौली जाने वाला था की आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

तेतारु राजभर उर्फ जयंत कुमार पुत्र काशी राजभर निवासी ग्राम धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 28 वर्ष (HS NO.-92A थाना चौबेपुर वाराणसी)

बरामदगी का विवरण-

101 अदद अवैध तमन्चा 0.32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व 01 खोखा कारतूस 0.32 बोर

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-361/13 धारा 392/411 IPC थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

2. मु0अ0सं0-144/14 धारा 392/411 IPC थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

3. मु0अ0सं0-176/14 धारा 392 IPC थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी

4. मु0अ0सं0-101/14 धारा 379/411 IPC थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी

5. मु0अ0सं0-163/15 धारा 392/411 IPC थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

6. मु0अ0सं0-229/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

7. मु0अ0सं0-280/14 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

8. मु0अ0सं0-412/16 धारा 392 IPC थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी

9. मु0अ0सं0-561/16 धारा 379/411 IPC थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी

10. मु0अ0सं0-249/16 धारा 392 IPC थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी

11. मु0अ0सं0-727/16 धारा 392/411 IPC थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी

12. मु0अ0सं0-203/15 धारा 174क IPC थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी

13. मु0अ0सं0-103/15 धारा 379/411 IPC थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी

14. मु0अ0सं0-125/15 धारा 393/307 IPC थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी

15. मु0अ0सं0-062/15 धारा 392/397 IPC थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी

16. मु0अ0सं0-131/17 धारा 41/411/413/414 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद चन्दौली

17. मु0अ0सं0-130/17 धारा 41/411/413/414 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद चन्दौली

18. मु0अ0सं0-129/17 धारा 41/411/413/414 IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद चन्दौली

19. मु0अ0सं0-447/16 धारा 302/411 IPC थाना फूलपुर कमिश्ररेट वाराणसी

20. मु0अ0सं0-466/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी

21. मु0अ0सं0-465/18 धारा 307/504/506 IPC थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी

22. मु0अ0सं0-238/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 


2. उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

3. हे0का0 अनिल कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।


 4. हे0का) तेज बहादुर यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी 

5. हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

Share this story