×

Varanasi News: भार्गव महिला सभा वाराणसी का तीज महोत्सव संपन्न

Varanasi News: भार्गव महिला सभा वाराणसी का  तीज महोत्सव संपन्न

वाराणसी। भार्गव महिला सभा वाराणसी का तीज महोत्सव होटल हरि विलास में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वन्दना से हुई तत्पश्चात भार्गव महिला सभा वाराणसी का चुनाव सम्पन्न हुआ है जिसमें पुरानी टीम का चयन पुनः किया गया।

महिला सभा के अध्यक्षा कनिका भार्गव एवं मंत्राणी सोनल भार्गव चुनी गई है। इसके बाद कनिका भार्गव के द्वारा गणेश वन्दना गीत पर नृत्य प्रस्तुत की गई तथा बालिका अमायरा द्वारा सुंदर डान्स की प्रस्तुति हुई। और रेणु भार्गव ने "पिया मेहंदी मंगाए दे मोती झील से" पर डान्स प्रस्तुत किया तत्पश्चात् अनुराधा भार्गव ने कैसे खेलन जईबू" पर बेहद सुंदर नृत्य की प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में अब बारी थी गेम की जिसमें सुनीता भार्गव एवं है रती के द्वारा खिलाया गया। सुनीता भार्गव के द्वारा फलेग फ्लावर पर गेम खिलाया गया, जिसका सभी ने बहुत आनंद लिया तथा रति ने तीज पर आधारित सोलह सिंगार का गेम कराया तत्पश्चात रश्मी भागव, सुषमा भार्गव वसुनीता भार्गव ने सुंदर कजरी सुनाके सबका मन मोह लिया है। 

इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनीता भार्गव द्वारा सभी उपस्थित मेंबरों को माँग टीका लगाया गया तत्पश्चात हाउस ज़ीका गेम सम्पन्न हुआ जिससे तरु भार्गव ने खिलाया, स्वादिष्ट जलपान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष कनिका भार्गव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलका भार्गव, धारणा, अनुराधा रेणु, रीता भार्गव नीरो, नीरा भार्गव, सुषमा,  लता, अनीता, नीता, नमिता आदि सदस्यगण उपस्थित थीं।

Share this story