Varanasi News: लायंस क्लब वाराणसी तुलसी एवं श्वेता शिल्प कला केंद्र के द्वारा तीज महोत्सव का हुआ आयोजन
वाराणसी। लायंस क्लब वाराणसी तुलसी एवं श्वेता शिल्प कला केंद्र के द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर बीना सिंह रहीं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।बच्चियों के रंगारंग कार्यक्रम एवं डांस ने अतिथियों का मन मोह लिया। तीज क्वीन सुधा चौबे बनी ।तीज क्वीन को सुहाग की पिटारी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम की थीम भगवान शंकर एवं माता पार्वती पर आधारित रहीं। श्वेता शिल्प कला केंद्र की बच्चियों ने मेहंदी कंपटीशन में भाग लिया,कला केंद्र की ओर से सर्टिफिकेट वितरण का भी आयोजन किया गया।डांस में रेखा जया कोमल कुमारी बेबी जायसवाल जूली पूजा ने गोरी है कलाइयां,भोला भांग तुम्हारी, बिंदिया चमकेगी शिरकत की। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर माधुरी श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बीना सिंह ने किया।