Varanasi News: जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ संपन्न
वाराणसी। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा रजि. के प्रांतीय आह्वान पर जनपद ईकाई वाराणसी द्वारा आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को अपराह्न 2:00 बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय वाराणसी पर धरना प्रदर्शन करते हुए।
शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु एवं माननीय राज्यपाल मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री महानिदेशक मुख्य सचिव शिक्षा शिक्षा निदेशक एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को सम्बोधित 25 सूत्रीय मांगपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के माध्यम से दिया गया।
कुॅंवर जीत इलाहाबादी प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में सेवा सुरक्षा अधिनियम 1982 की धारा 18 एवं 21 यथावत रखा जाए तथा माध्यमिक विद्यालयों में राजकीय व्यवस्था लागू किया जाए।
प्रांतीय संगठन मंत्री नीरज कुमार विमल ने कहा कि 01 अप्रैल 2005 के बाद चयनित समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।
प्रान्तीय मीडिया प्रभारी हृदय राज कपूर ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों का राजकीय करण किया जाए एवं प्रबंधकीय व्यवस्था समाप्त किया जाए।
प्रान्तीय कार्यकारणी सदस्य सुभाष सरोज ने कहा कि जनपद वाराणसी के समस्त शिक्षकों का पदोन्नति चयन वेतनमान बकाया एरियर आदि की समस्याओं का निराकरण का अवलंब किया जाए।
मंडल महामंत्री शैलेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि आरक्षण नियमों को लागू करते हुए प्रधानाचार्य का विज्ञापन प्रदेश स्तर पर निकाल कर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पद्धति से किया जाए।
मंडल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था लागू करते हुए वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय वेतन दिया जाए। जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि पदोन्नति में पिछड़े वर्गों एससी एसटी ओबीसी के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू किया जाए।
जिला महामंत्री राम अवध कुमार ने कहा कि एनपीएस लेजर पर सरकारी अंशदान अंकित करते हुए जीएफ द्वारा ऋण निकासी की तरह अग्रिम ऋण निकासी की सुविधा प्रदान की जाए।
उक्त धरना प्रदर्शन में डॉ. धम्मप्रिय अजय कुमार रेड्डी विनोद यादव, डॉ. अरविंद सिंह पटेल .डॉ. फरीद अंसारी शशि प्रकाश गौतम राज किशोर नीरज कुमार राजमन चंद्रशेखर आशीष गौतम इंद्रजीत प्रसाद राजेंद्र कुमार प्रियंका सिंह शैल कुमारी नेहा मौर्या रंजन पाल सरिता यादव अजय कुशवाहा परमीत यादव पुष्पचंद सागर धर्मेंद्र प्रसाद साहब लाल वर्मा सीताराम कबीर वंश नारायण रमेश राम हरेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार पप्पू पटेल सुभाष राम शिव कुमार रजक शंकर दीप राम राम जतन पाल कोमल यादव योगेंद्र प्रसाद इंद्रजीत करूणाकर गुलाब चंद सुरेश राम जितेंद्र कुमार अनूप भास्कर योगेंद्र सोनकर मेजर विमल राव कांता रानी साइमन मैसी रोशन लाल कनौजिया कन्हाई राम अनिल कुमार बैठा रमेश चंद्र विनोद कुमार जैसवारा नरेंद्र गौतम जितेंद्र पटेल विपिन सोनकर सर्वेश कुमार गिरीश चंद्र कुशवाहा अनुपम झूरी राम मिथिलेश कुमार मनोज कुमार भारत भूषण हरगोविंद व्यास इत्यादि शिक्षक बंधु व शिक्षिका बहनें सम्मिलित हुई।