Varanasi News: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, अध्यापक की मौत, एक व्यक्ति घायल
वाराणसी। चांदमारी रिंग रोड (शिवपुर) पर ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में सहायक अध्यापक की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। चांदमारी रिंग रोड (शिवपुर) पर ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में सहायक अध्यापक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार चकटाली (जफराबाद) जौनपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार यादव अपने साथ बिरापट्टी इंटर कालेज के सहायक अध्यापक ओमप्रकाश पाल को लेकर बाइक से चांदमारी की तरफ आ रहे थे कि अचानक पीछे से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई।
टक्कर में सहायक अध्यापक की मौत हो गई, जबकि प्रमोद बुरी तरह जख्मी है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है.पुलिस ने घटना की सूचना जैसे ही सहायक अध्यापक के परिजनों को दी, घर में कोहराम मच गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रमोद के परिजन अस्पताल भागे. परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव का पंचायनामा करवाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चांदमारी चौकी प्रभारी अजीत मिश्रा ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही परिजनों को सूचना देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।