×

Varanasi News: फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, स्वयं और अपने परिजनों को इस बीमारी से बचाएं – सीएमओ

dcfsaed

Varanasi News: फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएं, स्वयं और अपने परिजनों को इस बीमारी से बचाएं – सीएमओ

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सीएमओ कार्यालय में आयोजित हुई मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला 

आईडीए अभियान के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाए फाइलेरिया मुक्त भारत का संदेश

चोलापुर व जैतपुरा क्षेत्र में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम

चोलापुर में 2.81 लाख और जैतपुरा क्षेत्र में 66,200 को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा

aefdea

वाराणसी, 09 फरवरी 2024 मच्छरों के काटने से होने वाली फाइलेरिया यानि हाथीपांव एक लाइलाज बीमारी है । मच्छर हम सभी को काटते हैं, इसलिए यह बीमारी किसी को भी हो सकती है । बीमारी की गंभीर स्थिति में रोगी के प्रभावित अंगों (हाथ-पैर, अंडकोष, स्तन) में इतनी सूजन आ जाती है कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या भी नहीं कर पाता। यह बीमारी न हो इसके लिए 10 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए अभियान चलाकर घर-घर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने कहीं। वह शुक्रवार को दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फाइलेरिया आईडीए अभियान के संबंध में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं से अपेक्षा किया कि विभिन्न संचार माध्यमों के जरिये फाइलेरिया मुक्त भारत का संदेश जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।

सीएमओ ने कहा

कि10 से 28 फरवरी तक ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए आइवर्मेक्टिन डीईसी एल्बेण्डाजोल) अभियान जनपद के चोलापुर ब्लॉक व जैतापुर क्षेत्र में चलने जा रहा है। इसमें  स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में ‘डीईसी एल्बेण्डाजोल’ दवा  आयु वर्ग के अनुसार एवं आइवरमेक्टिन दवा ऊंचाई-उम्र के अनुसार खिलाई जाएगी। यह दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं खिलाना है।

शेष सभी लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी । दवा खाली पेट नहीं खानी है और दवा की सही खुराक सभी सेवन कर लें इसलिए इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है।

hdrgt


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ एस एस कनौजिया ने जनसमुदाय से अपील  किया कि जब भी आशा कार्यकर्ता व उनकी सहयोगी दवा खिलाने जाएं तो उनका सहयोग करें। घर के सभी पात्र लाभार्थी को दवा अवश्य खिलाएं। दवा खिलाने के लिए बनाई गई प्रत्येक टीम एक दिन में 25 घर जाकर दवा खिलाएगी। उन्होंने बताया कि चोलापुर ब्लॉक में लक्षित आबादी 2.81 लाख तथा जैतपुरा क्षेत्र में 66,200 को आच्छादित करने के लिए क्रमशः 226 व 54 टीम बनाई गई हैं। दवा का सेवन कराने वाले चोलापुर में 452 एवं जैतपुरा में 106 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसके पर्यवेक्षण के लिए कुल 55 सुपरवाइज़र तैनात किए गए हैं।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

सुरक्षित व कारगर हैं दवाएं 


जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय ने बताया फाइलेरिया से बचाव की दवाएं डबल्यूएचओ द्वारा प्रमाणित हैं । यह दवाएं सुरक्षित हैं व फाइलेरिया रोग से बचाव में कारगर हैं । कुछ लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने के कुछ देर बाद सिरदर्द, बुखार, उल्टी, बदन में चकत्ते और खुजली जैसी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं। इससे घबराना नहीं है। यह शरीर में मौजूद फाइलेरिया के सूक्ष्म परजीवी के नष्ट होने की वजह से होता है और आमतौर पर यह स्वतः ठीक हो जाता है । अगर किसी को ज्यादा दिक्कत हो तो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ब्लॉक रिस्पांस टीम को सूचित कर सकता है। 

क्या है फाइलेरिया 


बायोलॉजिस्ट एवं प्रभारी डॉ अमित कुमार सिंह ने कहा - फाइलेरिया बीमारी में पैरों और हाथों में सूजन के अलावा पुरुषों के अंडकोष में व महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाती है। यह सूजन मच्छर काटने के बाद 5 से 15 साल बाद आती है। एक बार सूजन आने के बाद इसका कोई इलाज नहीं है। इससे बचने के लिए साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाती हैं यह दवाएं व्यक्ति के शरीर में मौजूद फाइलेरिया के सूक्ष्म परजीवियों को मार देती है और लोग इस बीमारी से सुरक्षित हो जाते हैं । 

hdf


फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफॉर्म के सदस्य उदयभान (56) एवं रमेश पटेल (61) ने फाइलेरिया रोग की गंभीरता के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस रोग का प्राइवेट अस्पताल से लेकर झाड फूँक सहित कई उपाय किया लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई । मीडिया की तरफ से आए सवाल के जवाब में नोडल अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी ने दवा का सेवन न करने पर होने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी और फाइलेरिया रोगियों के लिए रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांग्ता रोकथाम (एमएमडीपी) का तरीका बताया। 

rgtve


इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं ने फाइलेरिया उन्मूलन एवं दवा सेवन के लिए शपथ ली। कार्यशाला में नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया, जिला मलेरिया अधिकारी एससी पाण्डेय डीएचईआईओ हरिवंश यादव बायोलोजिस्ट डॉ अमित कुमार सिंह सहयोगी संस्था पाथ से जिला समन्वयक प्रशांत कुमार गुप्ता पीसीआई से जिला समन्वयक सरिता मिश्रा फाइलेरिया आईडी सेंटर से प्रज्ञा त्रिपाठी और सीफार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर विवेक कुमार यादव

Share this story

×