×

Varanasi News: तैलीक साहू वैश्य सभा ने तीज के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिलाओं को साडी वितरण किया गया

Varanasi News: तैलीक साहू वैश्य सभा ने तीज के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिलाओं को साडी वितरण किया गया 

वाराणसी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैलीक साहू वैश्य सभा वाराणसी ने तीज के अवसर पर अपने अध्यक्ष सुदर्शन साहू एवं महामंत्री  विनोद गुप्ता के सफल नेतृत्व मे महिलाओं के सबसे पवित्र त्योहार तीज के अवसर पर आज 1/09/24/ दीन रविवार को नाटी इमली स्थित साहू बाग मे वैश्य समाज के गरीब और निराश्रित महिलाओं को खुशी खुशी तीज मनाने के उद्देश्य के तहत आज साडी वितरण का कार्य किया गया इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी के साथ पूजन सामग्री के लिए भी समाज ने साड़ी के साठ 50 रुपया/= नगद भी दिया गया।

Varanasi News: तैलीक साहू वैश्य सभा ने तीज के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महिलाओं को साडी वितरण किया गया 

साड़ी वितरण कार्यक्रम का संचालन पी सी गुप्ता (युवराज) ने किया इस अवसर पर समाज के ओम प्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता, कैलाश गुप्ता, गिरधारी लाल गुप्ता, अजय गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, जय नारायण साहू, डॉक्टर प्रेमचन्द गुप्ता, सुरेश गुप्ता, महिला अध्यक्ष शशिकला गुप्ता, भारती साहू,अपनी टीम के साथ पुरे कार्यक्रम मे अपना सहयोग किया ।

Share this story

×