Varanasi News: वाराणसी में आज मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह, डिप्टी सीएम भी रहेंगे मौजूद
May 26, 2023, 15:09 IST1685093998449

वाराणसी। नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। मेयर अशोक तिवारी और 100 वार्डों के पार्षद आज शाम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में शपथ लेंगे।
डिप्टी सीएम प्रयागराज से शुक्रवार की दोपहर 3:55 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में बैठक करने के बाद शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में नगर निगम जुटा रहा। निगम की ओर से शहर के प्रबुद्धजनों के अलावा जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, पूर्व मेयर सहित संगीत, कला, साहित्य आदि से जुड़े कई गणमान्य लोगों को समारोह में आमंत्रित किया।