×

Varanasi news : वाराणसी में पैसों से भरे बैग के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज  ए०पी० सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्याम जीत के द्वारा आगामी श्रावण मास मेला तथा मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक  हेमन्त सिंह के द्वारा मय हमराहियान उ0नि0 देवचन्द्र यादव व उ0नि0 मनोज कुमार, हे0का० इरशाद अली, का०राहुल कुमार, काoअजीत कुमार सिंह, का० शिव कुमार सभी थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी रवाना सुदा थाना हाजा से गस्त/चेकिंग करता हुआ प्लेट फार्म नं0-05 के फुटओवर ब्रीज पर सीढ़ी के पास पहुंचा, बही पर प्लेट फार्म ड्यूटी में लगे का0 महेन्द्र कुमार सिंह और का० सुयश कुमार भी आ गये। हम पुलिस वाले वही पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध माल की चेकिंग कर ही रहे थे, कि एक व्यकित सिढ़ियो के पिछे छिपते हुए भागने का प्रयास करने लगा हम पुलिस वालो को शक होने पर उस व्यक्ति को उसी स्थान से कुछ दूर पर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पुछा गया तो वह बताया कि सर मेरे पास बैग में 766000 रु0 (सात लाख छाछठ हजार रु०) है, जिसके कारण भाग रहा था तथा ने अपना नाम रामदर्शन कुमार प्रसाद पुत्र मोती प्रसाद भगत निवासी रुम नं0-02 सिद्धी विनायक चाल शिपोली रोड, कस्तुरी पार्क जवल, बोरबट पाड़ा, मुम्बई बोरीवली बेस्ट महाराष्ट्र पीन नं0-400092 है, जिसके पास बरामद नकद रुपया के संबन्ध में कोई भी साक्ष्य या दस्तावेज नहीं है। जिसकी सूचना जरिये दूरभाष उच्च्चाधिकारी गण एवं आयकर विभाग को दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी व आयकर विभाग की टीम की मौजूदगी में बरमाद रुपयों में की गणना की गयी तो उपरोक्त रुपया 766000 रु० (सात लाख छाछठ हजार रु०) है। पकड़े गये उपरोक्त व्यक्ति व उसके कब्जे से बरामद रुपये के सम्बन्ध मे आयकर विभाग वाराणसी टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।  सराहनीय कार्य करने वाली टीम  1-प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी   2- उ०नि० देवचन्द्र यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी  3-30नि0 मनोज कुमार थाना जीआरपी कैण्ट बाराणसी  4-हे०का० इरशाद अली अंसारी थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी  5-काoराहुल कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी  6-का0 अजीत कुमार सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी  7- का० शिवकुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी  8- का० महेन्द्र कुमार सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी  9- का० सुयश कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज  ए०पी० सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्याम जीत के द्वारा आगामी श्रावण मास मेला तथा मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक  हेमन्त सिंह के द्वारा मय हमराहियान उ0नि0 देवचन्द्र यादव व उ0नि0 मनोज कुमार, हे0का० इरशाद अली, का०राहुल कुमार, काoअजीत कुमार सिंह, का० शिव कुमार सभी थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी रवाना सुदा थाना हाजा से गस्त/चेकिंग करता हुआ प्लेट फार्म नं0-05 के फुटओवर ब्रीज पर सीढ़ी के पास पहुंचा, बही पर प्लेट फार्म ड्यूटी में लगे का0 महेन्द्र कुमार सिंह और का० सुयश कुमार भी आ गये।

पुलिस वाले वही पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध माल की चेकिंग कर ही रहे थे, कि एक व्यकित सिढ़ियो के पिछे छिपते हुए भागने का प्रयास करने लगा  पुलिस वालो को शक होने पर उस व्यक्ति को उसी स्थान से कुछ दूर पर घेर कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पुछा गया तो वह बताया कि सर मेरे पास बैग में 766000 रु0 (सात लाख छाछठ हजार रु०) है, जिसके कारण भाग रहा था तथा उसने अपना नाम रामदर्शन कुमार प्रसाद पुत्र मोती प्रसाद भगत निवासी रुम नं0-02 सिद्धी विनायक चाल शिपोली रोड, कस्तुरी पार्क जवल, बोरबट पाड़ा, मुम्बई बोरीवली बेस्ट महाराष्ट्र पीन नं0-400092 है, जिसके पास बरामद नकद रुपया के संबन्ध में कोई भी साक्ष्य या दस्तावेज नहीं है।

जिसकी सूचना जरिये दूरभाष उच्च्चाधिकारी गण एवं आयकर विभाग को दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी व आयकर विभाग की टीम की मौजूदगी में बरमाद रुपयों में की गणना की गयी तो उपरोक्त रुपया 766000 रु० (सात लाख छाछठ हजार रु०) है।

पकड़े गये उपरोक्त व्यक्ति व उसके कब्जे से बरामद रुपये के सम्बन्ध मे आयकर विभाग वाराणसी टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

1-प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

 2- उ०नि० देवचन्द्र यादव थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

3-30नि0 मनोज कुमार थाना जीआरपी कैण्ट बाराणसी

4-हे०का० इरशाद अली अंसारी थाना जीआरपी कैन्ट वाराणसी

5-काoराहुल कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

6-का0 अजीत कुमार सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

7- का० शिवकुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

8- का० महेन्द्र कुमार सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

9- का० सुयश कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी

Share this story