×

Varanasi News: डालिम्स सनबीम, रोहनिया, वाराणसी के छात्रों का बरेका भ्रमण

Varanasi News: डालिम्स सनबीम, रोहनिया, वाराणसी के छात्रों का बरेका भ्रमण

Varanasi News: डालिम्स सनबीम, रोहनिया, वाराणसी के छात्रों का बरेका भ्रमण

डालिम्स सनबीम, रोहनिया, वाराणसी के 37 छात्रों एवं 3 शिक्षकों की टीम ने बनारस रेल इंजन कारखाना का भ्रमण किया । सर्वप्रथम जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने स्कूल के छात्रों को बरेका के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । 

Varanasi News: डालिम्स सनबीम, रोहनिया, वाराणसी के छात्रों का बरेका भ्रमण


तत्पश्चात् छात्रों को बरेका के लोको असेम्बली शॉप का भ्रमण कराया गया । छात्रों द्वारा रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया गया तथा बरेका में बन रहे विद्युत लोको के विषय में छात्रों को बताया गया ।

इस दौरान बरेका के मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको अरूण कुमार शर्मा ने छात्रों को लोको असेम्बली शॉप के मीटिंग हॉल में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोको एवं लोको निर्माण प्रक्रिया के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।

Varanasi News: डालिम्स सनबीम, रोहनिया, वाराणसी के छात्रों का बरेका भ्रमण

छात्रों में काफी उत्सुकता देखी गयी, छात्रों ने भी लोको के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की । छात्रों द्वारा पूछे गये सवालों को एक-एक कर जवाब देकर संतुष्ट किया गया ।

Share this story

×