×

Varanasi News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वर्ष 2024-25 अंतरिम बजट को कर्मचारियों के लिए निराशा जनक बताते हुए खेद प्रकट किया

x  z

Varanasi News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने  वर्ष 2024-25 अंतरिम बजट को कर्मचारियों के लिए निराशा जनक बताते हुए खेद प्रकट किया


वाराणसी 2 फरवरी 2024 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी के प्रमुख पदाधिकारियों ने अंतरिम बजट वर्ष 2024-25 को कर्मचारियों के लिए निराशा जनक बताते हुए खेद प्रकट करते हुए कहा कि एक निश्चित धनराशि प्राप्त करने वाला नौकरी पेशा वर्ग हर बजट में आयकर में छूट के दायरे को बढ़ाये की मांग सदैव करता है ताकि जीवन स्तर को सुधारा जा सके,परन्तु सरकार द्वारा आयकर छूट को नजर अंदाज किये जाने से आज नौकरी पेशा वर्ग अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए कर्जदार बनता जा रहा है इसका सीधा फायदा बैंकों या क़र्ज़ देने वाली कम्पनियों को हो रहा है,अंतरिम बजट में आयकर में कोई परिवर्तन न किये जाने से इस भीषण मंहगाई के दृष्टिगत आश लगाए बैठे नौकरी पेशा वर्ग के लोगों को भारी आघात लगा है।

fvdfv

निश्चित रुप से कहा जा सकता है देश के विकास में अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा देने वालो में निराशा हाथ लगने के साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली पर विगत दस वर्षों से आंदोलन की राह अख्तियार करते हुए सरकार का ध्यानाकृष्ट कराने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया सरकार की तरफ से राहत भरी न आने से वर्ष जनवरी 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों में भी निराशा हाथ लगी है। कर्मचारी आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी मांगों के लेकर आशावान रहा परन्तु निराशा हाथ लगी जिसपर  शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, सुरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्याम राज यादव जिला मंत्री, सुधांशु सिंह सम्प्रेक्षक, दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष,दिपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मन्त्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने खेद प्रकट किया ।

Share this story