×

Varanasi News: आज रक्त दान शिविर, पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

​​gsxgv

Varanasi News: आज रक्त दान शिविर,  पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया अखिलेश यादव  का जन्मदिन


वाराणसी 30 जून समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आज शिवपुर में युवा नेता शुभम यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ शिवपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आनंद मोहन गुड्डू ने किया। शिविर में लगभग 100  यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 

इस अवसर पर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनन्द मोहन 'गुडुडू' ने कहा कि रक्तदान से जहां हम बीमार और जरूरतमंद लोगों की प्राण रक्षा कर सकेंगे वहीं कल का दिन इस लिए भी खास है क्योंकि कल हम सभी को अपने नेता के जन्मदिन पर 'पीडीए पौध ' भी लगाना है। पीपल,नीम आदि के पौधे हर गांव में लगाना है। ये न सिर्फ हमें आक्सीजन और ठंडी हवा देंगे बल्कि भाई चारा को भी मजबूती प्रदान करेंगे।

edhdg

ब्लड डोनेट कार्यकर्ताओं में सपा युवा साथी, शुभम यादव, राकेश राजभर महेश यादव, गोविन्द पटेल पार्षद, दुर्गेश पाल, मोनू सिंह,  श्याम सुंदर चौहान, शिवांशु यादव, किशन पटेल, आकाश यादव, अनिल पटेल, रोहित यादव,  विशाल शर्मा, राजेश यादव, सुंदरम सोनकर,अंकित यादव, ऋतिक सोनकर, अखिलेश यादव, पांचू पटेल, हरिओम यादव, सुनील गुप्ता,  मयंक गुप्ता, केसर यादव, विकास गुप्ता, स्वतंत्र यादव, मंजेश कुमार सरोज, विजय सोनू, गोरख पहलवान, रितेश प्रजापति,मुलायम यादव फौजी, राकेश यादव, संदीप मिश्रा, विक्की पहलवान, राहुल जायसवाल, साहिल यादव, आसिफ खान, कृष्ण यादव, श्रेय यादव, शुभम गुप्ता, सोनू कुमार, पंकज यादव, तुषार यादव, अक्षत जायसवाल, सौरभ चौरसिया रितेश यादव, अनुज, सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता शामिल थे।

fddbउन्होंने सपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा आज अखिलेश यादव जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं ने एक अनूठी पहल की है, जो समाज व इंसानियत के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता होते है और समाजवादी पार्टी में कर्मठ और मेहनती कार्यकर्ताओं की भरमार है, आज जिला ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत पार्टी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है।

उन्होंने भाजपा को जुमलों की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि भाजपा ने अपने शासन काल में केवल घोषणा की लेकिन किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया, यहां तक कि चुनावों में किए गए वायदों में से भी सरकार एक वायदा पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि आज विकास की दौड़ में उतर प्रदेश कोसों पीछे छूट गया है। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक और महिलाओं पर हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं।


शिविर में महेश यादव ने युवा कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई की। आनंद मोहन गुड्डू ने इस सफल आयोजन पर जिले के सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Share this story