×

Varanasi News: अनशन के 14वें दिन सामाजिक संगठनों ने समर्थन में निकाला जुलूस

Varanasi News: अनशन के 14वें दिन सामाजिक संगठनों ने समर्थन में निकाला जुलूस 

Varanasi News: अनशन के 14वें दिन सामाजिक संगठनों ने समर्थन में निकाला जुलूस 

देश में स्वास्थ्य का अधिकार लागू करने की गयी मांग राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा ।

वाराणसी (चौबेपुर) सर सुंदरलाल अस्पताल कशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हृदय रोग विभाग के डॉक्टर ओम शंकर के द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन जारी है।

वे विगत दो सप्ताह से अस्पताल में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को समाप्त करनें की मांग को लेकर अपने कक्ष में ही आमरण अनशन पर हैं, शुक्रवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी मांगो के समर्थन में जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को इस मामले हस्तक्षेप करने हेतु गुहार लगाई।

स्वास्थ्य का अधिकार अभियान, साझा संस्कृति मंच, बनारस नागर समाज आदि संगठनों से जुड़े दो दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता शास्त्री घाट वरुणापुल पर एकत्र हुये और जिला मुख्यालय तक डॉक्टर ओम शंकर की मांगों को जायज बताते हुये उनके समर्थन में जुलूस निकाला।

जिला मुख्यालय पहुंँचनें पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा ज्ञापन और गुहार लगाई गयी कि डॉक्टर ओम शंकर द्वारा उठायी गयी मांगों पर राष्ट्रपति भवन द्वारा संज्ञान लेते हुये कार्यवाही तत्काल की जाये, और देश में सभी के लिये त्वरित, सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनें।

साथ ही ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर आनंन्द प्रकाश तिवारी, फादर आनंद, जगन्नाथ कुशवाहा, वल्लभाचार्य पाण्डेय जी, जागृति राही, राम जनम, सतीश सिंह, डॉक्टर अनूप श्रमिक, मनीष शर्मा, राजकुमार पटेल, जागृति राही, महेंद्र राठोर, शगुप्ता जबीं, डॉक्टर इंदु पाण्डेय, धनंजय त्रिपाठी, प्रमोद पटेल, सुजाता भट्टाचार्य, एकता, नीति, अनिल कजूर, सिस्टर फ्लोरीन, सृष्टि आदि प्रमुख एवं गणमान्यजन लोग शामिल रहे।

Share this story