×

Varanasi news: सखी पैड बैंक ने श्रावणी मेले का किया आयोजन

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news

 

वाराणसी। सखी पैड बैंक के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी छह जुलाई को होटल हिन्दुस्तान इंटरनेशनल मलदहिया में आने वाले सावन को मद्देनज़र रखते हुए श्रावणी मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले का मुख्य उद्देश्य सखी पैड बैंक के लिए फंड जुटाना है कार्यक्रम का शुभारंभ सवेरे ११ बजे बनारस की जानी इस गाइनकोलजिस्ट है डॉक्टर स्मिता चंद्रा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भी दीपा गुप्ता जो कि बनारस की जानी मानी एथलीट है सामाजिक कार्यकर्ता लता अग्रवाल डॉक्टर गरिमा सिंह एवं इवेंट प्लानर पूजा गोस्वामी भी उपस्थित रही श्रावणी मेले में बनारस के अलावा कलकत्ता दिल्ली मुम्बई इलाहाबाद लखनऊ कानपुर और एवं अन्य जगह के स्टॉल लगे थे।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news

जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर खरीददारी करी सखी पैड बैंक की तरफ से मुख्यातिथि है एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत सखी पैडबैंक की अध्यक्ष अनीता जायसवाल मंत्री सपना कपूर विनीता श्रीवास्तव रितिका जैन रूबी जैन सरिता राय चारु जैन वैदेही प्राची गुप्ता पूजा श्रीवास्तव आदि ने टीका लगाकर एवं है मुमेंटोस तथा तुलसी जी एवं अपराजिता के वृक्षों को देकर किया गया।

 

मुख्य अतिथि डॉक्टर  स्मिता चंद्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा सखी पैड बैंक की फाउंडर सुनीता भार्गव के द्वारा सभी स्टॉल मेम्बर्स का स्वागत किया गया एवं उन्हें भी तुलसी एवं एक अन्य पौधे देकर श्रावणी मेले को यादगार बनाया गया।

श्रावणी मेले से होने वाली आय का इस्तेमाल बनारस एवं बनारस के आस पास के गांवों मैं पूरी सेनेटरी पैड का वितरण किया जाएगा एवं वेंडिंग मशीन तथा इनसीनेटर लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि ज़रूरतमंद औरतें एवं लड़कियों को उन छह दिनों में होने वाली तकलीफों से निजात पाएँ सखी पैड बैंक पूरे साल बनारस एवं इसके आस पास घूम घूम के कपड़े के खिलाफ पीरियड में होने वाली परेशानियों से को खत्म करने की मुहिम में लगा हुआ है।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news

साथ ही अब वेंडिंग मशीन भी लगाएगा सखी पैड बैंक की इस बार की थीम ग्लोबल वहर्मिंग को देखते हुए हरियाली थे सभी ने हरे कपड़े पहन रखे थे एवं गेट को भी हरे भरे फूलों से सजाया गया था। 

अंत में सभी स्टॉल मेम्बर्स को अगले साल मिलने के वादे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में डिजिटल सहयोग आशुतोष गुप्ता, प्राची गुप्ता, फुड पार्टनर सोनिया शेखर थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता जादवानी सुधा वर्मा सुमन श्रीवास्तव सुगंधा सिंह प्रतिभा सिंह और संजय श्रीवास्तव निशा श्रीवास्तव शीला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Share this story