Varanasi news: नहीं मान रहे दुकानदार... दालमंडी में बिक रहा मौत का सामान, दुकानदार गिरफ्तार!

पुलिस प्रशासन प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के खिलाफ अभियान चला रही है।लेकिन चाइनीज मंझा दुकानदार बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी चंद रुपयों के लिए दुकानदार कातिल मांझा मार्केट में बेच रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को दालमंडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 30 किलो प्रतिबंधित मंझा बरामद हुआ। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
चौकी प्रभारी दालमंडी अजय कुमार, उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव व कांस्टेबल वीरेंद्र पाल थाना के सामने गस्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुण्डीगढ़ टोला में किसी दुकान पर प्रतिबंधित चाइनीज मंझा की बिक्री की जा रही है। इस पर पुलिस सतर्कता दिखाते हुए दुकान पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति मिला।
उससे उसका नाम पता पूछा गया, तो पहले तो वह घबराने लगा। उसने अपना नाम सलमान अहमद निवासी CK 43/115 गोविंदपुरा कला चौक बताया। दुकान के आगे रखे कारटून में काफी मात्रा में चाइनीज मंझा मिला। उससे मंझा बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो नहीं दिखा सका। इस पर मंझा बरामद करने के साथ ही दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने कोतवाली लाकर उससे पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतिबंधित मंझा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पतंग की दुकानों पर तो सामान्य मंझा बिक रहा है, लेकिन कुछ दुकानदार इधर-उधर से प्रतिबंधित मंझा लाकर बेच रहे हैं। दालमंडी में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मंझा बेच रहा था। उसे गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में कहीं भी प्रतिबंधित मंझे के साथ यदि कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वही शुक्रवार को मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मिर्जामुराद स्थित बाजार और कछवांरोड चौराहे पर पुलिस टीम के साथ छापा माकर 139 बंडल बड़ा, 25 बंडल छोटा, 26 पैकेट लच्छी व 50 खुली लच्छी प्रतिबंधित मांझा जब्त करते हुए पांच दुकानदार विजय कुमार, विस्टों साव, पचास बिंद, अतीश गुप्ता, शुभम केसरी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा, अतुल कुमार त्रिपाठी, हरिकेश यादव, कांस्टेबल कमलेश यादव, ऋषिकेश गुप्ता, उदय प्रताप यादव, प्रवीण यादव शामिल हैं।