Varanasi News: वाराणसी में फूल माला बेचने वाले दुकानदार से मारपीट, दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी
वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत बंधावीर बाबा मंदिर पर फूल माला बेचने वाले दुकानदार (माली) से मारपीट का मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त 2024 को सुबह 8:30 बजे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के शिवपुर थाना के अंदर होलापुर गांव स्थित बंधा वीर बाबा मंदिर पर आनंद सैनी पुत्र नंदू माली निवासी परमानंदपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी के फूल माला की दुकान है।
प्रतिदिन की भांति 30 अगस्त 2024 को भी दुकानदार आनंद सैनी के भाई प्रीतम सैनी अपनी दुकान पर फूलमाला विक्रय का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक करीब 8: - 9 बजे तीन अज्ञात लोग दुकान पर आए, और प्रीतम सैनी के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित प्रीतम सैनी ने बताया कि मारपीट के दौरान कड़ा और पंच से भी मारे हैं। जिससे प्रीतम सैनी काफी घायल हो गए हैं।
तीनों आरोपियों में से एक को पीड़ित ने पहचान लिया है, जिसकी पहचान पीड़ित ने राजन उपाध्याय पुत्र अजय उपाध्याय निवासी छतरीपुर के रूप में बताया। अन्य दो अज्ञात लोग राजन उपाध्याय के साथी थे।
आनंद सैनी ने बताया कि यह लोग मनबढ एवं दबंग किस्म के लोग हैं। राजन उपाध्याय के खिलाफ पूर्व में भी अन्य घटनाओं एवं अन्य लोगों के साथ मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। यह लोग अवैध असलहा वगैरह भी अपने पास लेकर चलते हैं। अन्य कई गैर कानूनी गतिविधियों में भी इन लोगों की संलिप्तता रहती है।
उक्त मारपीट के घटना की जानकारी जब 112 नंबर पर दी गई तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों को आवेदन के साथ थाने पर जाने को लेकर निर्देश दिया। पीड़ित के अनुसार ये लोग जान से मारने की धमकी भी दिए हैं।