×

Varanasi News: सिगरा से सोची: विश्व युवा महोत्सव रशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे बनारस के शाश्वत पाण्डेय

Varanasi News: सिगरा से सोची: विश्व युवा महोत्सव रशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे बनारस के शाश्वत पाण्डेय

Varanasi News: सिगरा से सोची: विश्व युवा महोत्सव रशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे बनारस के शाश्वत पाण्डेय

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को एक वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित किया है, जो दुनिया को इसकी सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक संभावनाओं को प्रदर्शित कर रहा है। यह शहर अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण पहचान बन गया है जो जी-20 के युवा समिट जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और दुनियाभर के गणमान्य व्यक्तियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

यह इस रूप से विशेष है कि सिगरा, वाराणसी से आने वाले शाश्वत पाण्डेय,  2024 के विश्व युवा महोत्सव में  वाराणसी ही नहीं बल्कि भारत का मान बढ़ा रहें है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के पूर्वछात्र शाश्वत पांडेय ने वाराणसी में जी-20 (युवा) समिट का आयोजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वे जी-20 (युवा) सचिवालय के सदस्य रहे, और अब रूस के सोची में विश्व युवा महोत्सव में भारत की अगुआई कर रहे हैं। अद्भुत बात यह है कि मात्र 20 वर्ष की आयु में ही शाश्वत प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं और वाराणसी एवं भारत की गरिमा को वैश्विक मंच पर बढ़ा रहे हैं।

Share this story