×

Varanasi News: वार्ड नंबर 5 बागवानाला हुकुलगंज मे सीवर व गंदगी का लगा है अम्बार बीमारी दे रहा है दस्तक

Varanasi News: वार्ड नंबर 5 बागवानाला हुकुलगंज मे सीवर व गंदगी का लगा है अम्बार बीमारी दे रहा है दस्तक 

वाराणसी: हम आप को बता दे हुकुलगंज छेत्र मे वार्ड नंबर 5 बागवानाला छेत्र के बारे मे बता रहे है जहाँ पर छेत्र मे रहने वाले लोग गंदगी और सीवर की समस्याओ से जूझ रहे है वही पर लोगो का कहना है की हम लोगो कई वर्षो से इस जगह पर रह रहे है।

हमारे यहाँ के पार्षद बृजेश श्रीवास्तव से बहुत शिकायत किये लेकिन इधर उधर की बात करके टाल मटोल कर रहे है हम लोग फिर ज्ञापन नगर निगम को दिए फिर उसके कुछ महीनो बाद पार्षद बृजेश श्रीवास्तव हम लोगो के गली मे आकर गली का उद्धघाटन भी किये लेकिन 3,4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Varanasi News: वार्ड नंबर 5 बागवानाला हुकुलगंज मे सीवर व गंदगी का लगा है अम्बार बीमारी दे रहा है दस्तक 

अब लोग शिकायत लेकर जा रहे है तो पार्षद का कहना है बरसात बाद काम होगा उसके बाद भी केवल आश्वासन दिया जा रहा है जिसके वजह से हमारे घर आये दिन बच्चे और बुजुर्ग का सीवर व गंदगी के वज़ह से अनेको तरह की बीमारी फैल रहा है।

और हमारे छेत्र के विधायक रविन्द्र जायसवाल है फिर भी हम लोग किससे शिकायत करें हमारे यहाँ के सांसद मोदी जी है उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी जी से गुहार लगाना चाहते है हम लोगो की समस्या पर भी ध्यान दिया जाये और समाधान किया जाये।

Varanasi News: वार्ड नंबर 5 बागवानाला हुकुलगंज मे सीवर व गंदगी का लगा है अम्बार बीमारी दे रहा है दस्तक 

वाराणसी के अनेकों जगह पर सीवर व पानी और रास्ते को लेकर जूझ रहे लोग जिसका किन हुकुलगंज इलाका छेत्र है जहा लोग पार्षद से शिकायत कर रहे फिर भी कोई सुनने को नहीं है ।

Share this story