×

Varanasi News: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रितेश कुमार का निधन हो गया , वर्तमान समय में कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस लाइन में तैनात थे

Varanasi News: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रितेश कुमार का निधन हो गया , वर्तमान समय में कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस लाइन में तैनात थे

वाराणसी। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रितेश कुमार का निधन हो गया है. वह वर्तमान समय में कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस लाइन में तैनात थे. रितेश काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारियों से लड़ते हुए रितेश अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे. रितेश की तबियत बिगड़ने पर उन्हें बीएचयू ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.रितेश कुमार मूलरूप से आजमगढ़ के आदिलपुर (जहानागंज) के रहने वाले थे. वह अपने पिता बिरजू नाथ के अकेले पुत्र थे. रितेश की छोटी बहन मात्र है. रितेश की इसी वर्ष मई माह में शादी हुई थी. पति के निधन की सूचना मिलते ही पत्नी चंचल बदहवास हो गई है. माता- पिता और बहन का रोरोकर बुरा हाल है. कच्ची गृहस्थी छोड़कर रितेश के जाने का पूरे गांव को मलाल है।

Varanasi News: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रितेश कुमार का निधन हो गया , वर्तमान समय में कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस लाइन में तैनात थे
जानकारी के अनुसार रितेश कुमार पिछले 6 माह से बीमार चल रहे थें और उनका बीएचयू में उपचार चल रहा था. रितेश 15 अगस्त से 20 दिन की छुट्टी पर घर गए हुए थे. सोमवार को अचानक तबियत खराब होने से परिजन उन्हें हेरिटेज हॉस्पिटल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने बीएचयू ले जाने की सलाह दे दी, जिसके बाद उन्हें बीएचयू लेकर जाया गया. उपचार के दौरान रितेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस लाइन के पहले रितेश भेलूपुर थाने में तैनात रहे. रितेश मृदुभाषी थे, उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Share this story