×

Varanasi News: वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने माइक्रो डोनेशन का किया शुभारंभ

Varanasi News: वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने माइक्रो डोनेशन का किया शुभारंभ

Varanasi News: वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने माइक्रो डोनेशन का किया शुभारंभ

भाजपा द्वारा माइक्रो डोनेशन कार्यशाला का हुआ आयोजन कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी महानगर व जिला की ओर से गुरुवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्टी कार्यालय में माइक्रो डोनेशन कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।


कार्यशाला के मुख्य अतिथि वाराणसी लोकसभा समन्वयक अश्वनी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री और काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा फोकस रहता है कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल पेमेंट करे, इसी उद्देश्य को पूरा करने हेतु व जन-जन की सहभागिता और इस कार्य में जुड़े, इसके लिए पूरे देश में पहली बार संगठन द्वारा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी से माइक्रो डोनेशन कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सन 2014 में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प पीएम मोदी ने लिया था उसी को आगे बढ़ते हुए आज डिजिटल डोनेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी लाल किले से भाषण देते थे कि लाभार्थी के खाते में दिल्ली से ₹1 भेजा जाता है और लाभार्थी को मात्र 15 पैसे ही प्राप्त होता है बाकी पैसे भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जाता है।

Varanasi News: वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चंद्र गुप्ता ने माइक्रो डोनेशन का किया शुभारंभ

परंतु आज जब दिल्ली में मोदी बटन दबाते हैं तो लाभार्थी के खाते में शत प्रतिशत लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ से ज्यादा बच्चे प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं। उन बच्चों के अभिभावकों के खाते में डिजिटल माध्यम से ₹1200 सीधे भेजे जाते हैं।


गुरुवार को कार्यशाला में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व महामंत्री सुभाष चंद्र गुप्ता ने सर्वप्रथम₹20 का माइक्रो डोनेशन किया। इसके पश्चात महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने उन्हें ससम्मान टोपी व जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने माला पहना कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद उपस्थित सभी पदाधिकारी ने माइक्रो डोनेशन किया जिसके पश्चात महानगर अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने उन्हें ससम्मान टोपी भेंट किया।


प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने वृत्त लिया। महानगर उपाध्यक्ष एवं इस कार्यक्रम के महानगर प्रभारी मधुकर चित्रांश ने विषय प्रस्तावना प्रस्तुत किया। जिले की ओर से प्रभात सिंह को प्रभारी बनाया गया। 


कार्यशाला का संचालन महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दिया।


कार्यशाला में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, लोकसभा समन्वयक अश्वनी त्यागी, महानगर व जिले के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मंत्री डॉ सुदामा पटेल व राकेश शर्मा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, नवीन कपूर, राहुल सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, मधुकर चित्रांश, प्रभात सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव एडवोकेट अशोक कुमार, अभिषेक मिश्रा, साधना वेदांती, डॉ रचना अग्रवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, सहित वाराणसी संसदीय क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी, विधानसभा विस्तारक व प्रभारी, मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री, सोशल मीडिया के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this story