×

Varanasi News: वाराणसी में हवसी बलात्कारी दरिंदा गिरफ्तार कक्षा-4 की छात्रा से दुष्कर्म:, परिजनों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

Varanasi News: वाराणसी में हवसी बलात्कारी दरिंदा गिरफ्तार कक्षा-4 की छात्रा से दुष्कर्म:, परिजनों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

वाराणसी। के जंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा चार की छात्रा से अधेड़ ने पैसे का लालच देकर दुष्कर्म किया। देर शाम हुई घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब वो बच्ची को ढूंढने निकले।

बच्ची सुनसान इलाके से रोती हुई आती दिखी तो परिजनों ने उससे जानकारी की जिसके बाद अधेड़ को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस अधेड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया- उनकी 10 साल की लड़की कक्षा 4 में पढ़ती है। मंगलवार देर शाम वो घर के बाहर खेल रही थी। उसी समय गांव के एक अधेड़ उसे पैसे की लालच देकर अपने साथ सुनसान स्थान पर ले गया। वहां ले जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर ज्यादा अन्धेरा होने पर हमने लड़की की तलाश शुरू की पर वो नहीं मिली।

परिजनों ने बताया- कुछ ही देर में लड़की रोते हुए आती दिखी। हमने उससे बात पूछी तो उसने बताया कि उसे पैसे की लालच देकर अपने साथ ले गए व्यक्ति ने गंदा काम किया। इसपर परिजन और गांव वाले वहां पहुंचे और अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना देकर बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष जंसा वैधनाथ सिंह ने बताया कि अधेड़ को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़िता के परिजनों से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली।

Share this story