Varanasi news: सिगरेट न देने पर पान विक्रेता की हत्या के आरोपी संदीप यादव मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
वाराणसी में सिगरेट न देने पर पान विक्रेता की हत्या के मामले में वांछित आरोपी संदीप यादव को 2 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे फरार अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। संदीप यादव को चोलापुर और चौबेपुर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बेला-धौरहरा रोड पर गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान संदीप यादव के पास से एक अवैध .32 बोर पिस्टल, पांच खोखा, तीन जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक एंड्रॉयड फोन (पोको ब्लू रंग), और 2250 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर मौजूद अवैध हथियारों के आधार पर आरोपी के खिलाफ चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का संदर्भ
13 सितंबर 2024 की रात वाराणसी के बिरनाथीपुर गांव में पान विक्रेता शारदा प्रसाद की दुकान बंद होने के बाद, मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सिगरेट न देने पर उसे गोली मार दी थी। घटना के बाद शारदा प्रसाद के बेटे कन्हैया यादव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच को प्राथमिकता दी और अभियुक्त की तलाश शुरू की।
पूछताछ में कबूलनामे
गिरफ्तारी के बाद संदीप यादव ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह और उसके साथी विभिन्न स्थानों पर लूटपाट और छीना-झपटी की घटनाओं में शामिल थे। उसने बताया कि छीने गए पैसों से ही उसने अवैध पिस्टल खरीदी थी। इसके अलावा, उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने गांव के एक व्यक्ति, टिंकू यादव, को मारने की योजना बना रहा था, क्योंकि उसे लगा कि उसने पुलिस को मुखबिरी की थी।
पुलिस की टीम
गिरफ्तारी के इस सफल अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ, अतुल अंजान त्रिपाठी ने किया। उनके साथ एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, और चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।