Varanasi News: प्राचीन शुक्लहिया मंदिर पर रुद्राभिषेक रामचरितमानस के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी भीड़
Nov 20, 2023, 12:57 IST1700465251630

Varanasi News: प्राचीन शुक्लहिया मंदिर पर रुद्राभिषेक रामचरितमानस के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़ी भीड़
Varanasi News: चौबेपुर क्षेत्र के गौरा रोड चौबेपुर स्थित प्राचीन शुक्लहिया मंदिर पर रविवार को रूद्राभिषेक के बाद रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। इसके बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ( ख्याति प्राप्त डीएनए साइंटिस्ट बीचयू ) गौरी शंकर यादव,सृजन चतुर्वेदी सोनू कनौजिया अतुल चतुर्वेदी दिलीप सेठ गोविंद चौबे सुनील चौबे विनोद चतुर्वेदी जी लाल यादव सुभाष चौहान सहित आदि लोगों ने सहयोग किया।