×

Varanasi News: रोटरी क्लब बनारस ने किया शिक्षकों को सम्मानित

Varanasi News: रोटरी क्लब बनारस ने किया शिक्षकों को सम्मानित

वाराणसी। रोटरी क्लब बनारस ने 12 शिक्षक शिक्षिकाओं को अंगबस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया समारोह के मुख्य अतिथि डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्थान हेतु काशी के लोगो का आवाहन किया तथा सनातन धर्म की व्याख्या की तथा शिक्षक के महत्व को बताया।

Varanasi News: रोटरी क्लब बनारस ने किया शिक्षकों को सम्मानित

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने व अन्य लोगो ने दीप प्रज्ज्वलन किया तथा राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। अध्यक्ष रोटेरियन संतोष कश्यप ने सभी का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन आलोक पारिख तथा धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन मनीष पाण्डेय ने किया। सचिव मुकेश पाठक ने क्लब के बारे में बताया।

इस अवसर पर पूजा सिंह,  शिवा शर्मा, अनुराधा,  अनुराधा सिंह, पूजा केशरी डॉ कल्पना चतुर्वेदी शशि प्रकाश सिंह मनोज पांडेय डॉ मनीष अरोड़ा माधव जनार्दन रटाटे गुरुदेव शैलेन्द्र पाठक को अंगबस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर रोटेरियन राजीव कुमार रो.सुनील पारिख रो.जितेंद्र तिवारी रो मनोज रो.डॉ कर्म राज सिंह रो.डॉ.संजय यादव रो विजय जायसवाल रो नीरज अग्रवाल रो रमेश तिवारी आदि की गरिमामयी उपस्थिति थी रोटरी क्लब बनारस के मीडिया प्रभारी अमित उपाध्याय ने यह जानकारी दी है।

Share this story