×

Varanasi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन

Varanasi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन

Varanasi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन

संस्थान बरेका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरेका इंटर कॉलेज से बरेका सिनेमाहाल तक रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली का प्रारंभ मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्ता,उपाध्यक्ष संस्थान एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार,जनसंपर्क अधिकारी ,बरेका ने हरी झंडी दिखाकर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हम इंसानों द्वारा आधुनिकता व विकास की दौड़ में प्राकृतिक संसाधनों का इतना दोहन कर लिया है कि इसका दुष्प्रभाव आज हमारे जीवन पर बुरी तरह पड़ रहा है। यदि हम आज भी सचेत नहीं होंगे तो आने वाली पीढ़ी बहुत बड़ा खामियाजा भुगतान करेगी।

Varanasi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन

इसलिए हमें जागरूक होकर दोहन रोकना होगा तथा वृक्षों को लगाना होगा ।इसके लिए संस्थान द्वारा यह जो प्रयास किया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षक आकाश वर्मा, अभिषेक शर्मा, कल्पना कुमारी,सीमा जी के अलावा बरेका एवं आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा रैली में बच्चों के साथ प्रतिभाग किया।

Varanasi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन

रोलर स्केटिंग अकैडमी जो संस्थान द्वारा संचालित होता है उसके प्रशिक्षु अपना रोलर स्केटिंग पहनकर रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्थान के उप संस्थान के परिसर में एक आवंला का वृक्षारोपण सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आनंद राय तथा रविंद्र प्रसाद यादव एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन रमेश चंद्र जैसल ने किया। पूरे कार्यक्रम के संयोजक सचिव संस्थान आलोक कुमार सिंह रहे।

Share this story