Varanasi News: रोहनिया पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मकान पर किया नोटिस चस्पा
Varanasi News: रोहनिया पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मकान पर किया नोटिस चस्पा
रोहनिया मोहनसराय निवासी रजनीश केशरी के मकान पर सोमवार को रोहनिया पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर नोटिस चस्पा कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पयागपुर निवासी अभिषेक त्रिपाठी ने अपने खाते से पैसा दिया था। पैसा वापस मांगने पर रजनीश केशरी ने एक एक लाख का दो चेक दिया था ।
खाते मे पैसा नही होने पर चेंक बाउंस हो गया। अभिषेक त्रिपाठी ने न्यायालय मे जाकर मुकदमा दर्ज कराया न्यायालय मे हाजिर न होने पर रोहनिया थाने के उपनिरीक्षक राजदरश तिवारी ने डुगडुगी बजवाकर कर नोटिस चस्पा कर 82की कार्यवाही की।
Share this story
×